डेटोनेटर और विस्फोटक के साथ एक गिरफ्तार

पिंपरी। इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और विस्फोटक का ट्रांसपोर्टेशन करने के मामले में पिंपरी चिंचवड़ से सटे चाकण पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को चाकण के तलेगांव चौक में की गई इस कार्रवाई में राजाराम विष्णू मोरे (45, निवासी कालूस, खेड, जिला पुणे) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले ने पुलिस हवलदार सुनिल बबन मोरे ने चाकण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, राजाराम मोरे तलेगांव चौक में अपने (एम एच 14 / ईसी 8045) इस चारपहिया वाहन में एक्सपोसिव विस्फोटक (600) और इलेक्ट्रिक डेटोनेटर (300) की अवैध रूप से ट्रांसपोर्टेशन करता पाया गया। सारा विस्फोटक जब्त कर राजाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन शुरू है।
डिफेंस एरिया में चोरी करती 2 महिला धराई
यहां डिफेंस के एरिया में मिलिट्री द्वारा नष्ट किये गए असलहों की स्टील और कॉपर धातु की चोरी करते हुए दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना गुरुवार की दोपहर 29, एड़ी ओल्ड डिपो, किन्हईगाव देहूरोड में घटी है। इसमें मीना विजय काले (60) और सोनाली अविनाश भोसले (30, दोनों निवासी इंदिरानगर झोपडपट्टी, चिंचवड, पुणे) को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ गुलाबचंद शंकर शर्मा (44) ने देहूरोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।