रोजगार के लिए एक एकेडमी का समर्पण, 8 हजार युवाओं को दिलाई नौकरी

पुणे : समाचार ऑनलाईन – नौकरी के लिए परेशान युवाओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई एक एकेडमी आज पुणे और देश के कई शहरों में जरूरतमंद युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देने के साथ रोजगार दिलाने में जुटी है।विश्व युवा कौशल दिन के अवसर पर आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इन्क्लुजिव ग्रोथ (आईसीआईसीआई फाउंडेशन) द्वारा स्थापित किए गए आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स (आईसीआईसीआई एकेडमी) ने पुणे के 8 हजार से अधिक जरूरतमंदों को मुफ्त में स्किल की ट्रेनिंग देकर रोजगार दिलाई है।

अक्टूबर 2013 में शुरू हुई एकेडमी

इस संबंध में पुणे केंद्र के प्रमुख गुरप्रीत सभरवाल ने बताया कि अक्टूबर 2013 में शुरू हुई आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स जरूरतमंद युवकों को अपने 12 ब्रांचों में महत्वपूर्ण व प्रत्यक्ष उपयोगी ट्रेनिंग देती है। इसके तहत ब्रिकी स्किल, कार्यालयीन प्रशासन, वेब डिजाइनिंग, इलेक्ट्रिक व घरेलू उपकरणों की रिपेयरिंग, रिटेल कैफे ऑपरेशंस, पेंट एप्लीकेशन टेक्निक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टू व थ्री व्हीलर सर्विस टेक्निशियन, रिटेल ब्रिकी, असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट व होम हेल्थ आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन, वित्त, एटिकेट व ग्रूमिंग जैसी विशिष्ट जीवनशैली के स्किल की ट्रेनिंग दी जाती है। इससे कार्यस्थल में घूलने-मिलने में मदद मिलेगी। ट्रेनिंग के अलावा आईसीआईसीआई एकेडमी प्रशिक्षणार्थियों को ड्रेस, भोजन व जरूरी सारे सामान उपलब्ध कराती है। राज्य के पुणे, नागपुर (सिर्फ लड़कियों के लिए), मुंबई और नरसोबा वाड़ी (जिला-सांगली) में यह केंद्र है।
पाठ्यक्रम नॉलेज पार्टनर टेली सोल्यूशंस ने तैयार की है

कार्यालयीन प्रशासन कार्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम नॉलेज पार्टनर टेली सोल्यूशंस प्रायवेट लिमिटेड के जरिये तैयार की गई है। पुणे के एकेडमी ने ट्रेनिंग ले चुके 80 से अधिक युवकों को रोजगार प्राप्त करने में मदद की है। रिलायंस, नेक्सा, बजाज फिनसर्व, पीवीआर फोर्ब्ज, क्रोमा व मैजिकब्रिक्स ने पुणे से प्रशिक्षित कुछ युवकों को नियुक्ति दी है। फिलहाल पुणे के आईसीआईसीआई एकेडमी ने अब तक प्रशिक्षित योग्य युवकों को 100 फीसदी प्लेसमेंट दिया है। एकेडमी की स्थापना होने के बाद से एकेडमी ने पुणे के 8 हजार से अधिक लोगों को ट्रेनिंग दी है।

इसकी स्थापना 28 नवंबर 2013 को हुई थी। पुणे स्थित केंद्र में वंचित और गरीब युवकों को मुफ्त में स्किल ट्रेनिंग देने के साथ कार्यालयीन प्रशासन व ब्रिकी कौशल का 3 महीने का कोर्स चलाया जाता है। कम से कम 12वीं तक की शिक्षा पूर्ण कर चुके और 18 से 30 उम्र वर्ग की महिलाएं इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकती है।

अब तक आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स की देशभर में 25 केंद्र है। इसके जरिये 12 शाखाओं में मुफ्त पाठ्यक्रम चलाये जाते हैं। एकेडमी की स्थापना के बाद से ही स्किल एकेडमी ने 1.2 लाख से अधिक लोगों को ट्रेनिंग दी है। इनमें 48,000 महिला शामिल हैं। इस एकेडमी ने अपने प्रशिक्षित युवकों को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट दिया है।