एक बार फिर से भारत पर हमले की आशंका 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन 
पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा अपने आतंकियों को समुद्र में गोताखोरी का प्रशिक्षण दे रहा है। इस वजह से भारत पर समुद्र के रास्ते से हमले की आशंकाए बढ़ रही है। आतंकवाद निरोधक महकमे से जुड़े अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी आतंकी अपनी ताकत बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c4448faf-ceb5-11e8-a9ec-e314b2610827′]
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्रशिक्षण पाकिस्तानी नौसेना की ओर से दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण लाहौर, शेखपुरा और फैसलाबाद में दिया जा रहा है। भारत को आशंका है कि ये आतंकी कार्गो शिप या ऑइल टैंकर को हाईजैक करके बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग में डाउन प्रूफिंग भी शामिल है, जिसमें तैराक के हाथ और पैर बंधे रहते हैं। केवल सीने के सहारे वह पानी में तैर सकते है।
[amazon_link asins=’B074G3TJYF,B074G3YQYG,B01NAKR1Z9,B07D6NXR2Q,B0778JFC13,B072XP1QB7,B07D2FCKBL’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d355110d-ceb5-11e8-bc9c-8d3339952882′]
समुद्री हमले की आशंका के बाद कोस्ट गार्ड और भारतीय नौसेना को चेतावनी जारी कर दी गई है। नौसेना और कोस्ट गार्ड को मिली इनपुट के मुताबिक पाकिस्तान में यह प्रशिक्षण जून के महीने से दिया जा रहा है।