सौहार्द की मिसाल : अयोध्या जा रहे रामभक्तों पर मुसलमानों ने बरसाए फूल

लखनऊ: समाचार ऑनलाइन-हिंदूवादी संगठनों के अयोध्या में बढ़ते जमावड़े से जहां माहौल तनावपूर्ण हो गया है, वहीं बाराबंकी में आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की गई है। यहां मुसलमानों ने ट्रेन से अयोध्या जा रहे रामभक्तों का फूल मालाओं से स्वागत किया और पुष्प वर्षा कर शुभकामनाएं दी।

कानपुर से अयोध्या धर्मसभा में शामिल होने जा रहे एक रामभक्त ने बताया कि बाराबंकी में मुस्लिम भाईयों ने उनका स्वागत किया। वहीं रामभक्तों का स्वागत करने वाले मुस्लिम सनाज के राजा कासिम और जुबेर ने कहा कि भगवान् राम हमारे इमामुल हिन्द हैं, उनका मंदिर बनना गौरव की बात है।

उन्होंने कहा कि भारत का हर मुसलमान चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बने। उन्होंने पूछा कि अगर राममन्दिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या अफगानिस्तान में बनेगा? भगवान् राम हमारे भी आराध्य हैं। बाराबंकी की भाजपा सांसद प्रियंका रावत ने कहा कि प्रभु श्रीराम सभी हिन्दुस्तानियों के आराध्य हैं, जिस तरह से मुसलमानों ने रामभक्तों का स्वागत किया है उसने यह साबित कर दिया है कि हम सब एक हैं। गौरतलब है कि धर्म सभा में शामिल होने के लिए रामभक्त बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं।