अजीत पवार को जेल भेजने के मुद्दे पर भाजपा का ‘यू टर्न’

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – सत्ता परिवर्तन के बाद से सिंचाई घोटाले में पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को लगातार जेल भेजने की चेतावनी भाजपा द्वारा दी जाती रही। मगर शायद अब इस मुद्दे पर सत्तादल ने ‘यू टर्न’ ले लिया है। मंगलवार को पिंपरी चिंचवड़ शहर में पहली बार पधारे पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने संवाददाताओं द्वारा इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि, पवार जेल भेजे जाएंगे या नहीं? यह बताने के लिए मैं कोई ज्योतिष थोड़े ही हूं। गौरतलब हो कि महाराष्ट्र सरकार में नँबर दो की पोजीशन पर रहे पाटिल पुणे जिले के पालकमंत्री नियुक्त होने के बाद पहली बार शहर में पधारे थे।
आषाढी यात्रा के लिए पंढरपुर प्रस्थान कर चुकी संत तुकाराम महाराज पालकी समारोह के उपलक्ष्य में पालकमंत्री पाटिल आज सुबह देहूगांव पहुंचे थे। यहां पादुका पूजन के बाद वे पिंपरी चिंचवड़ शहर में भाजपा के कार्यालय में पधारे। यहां जिले के पालकमंत्री नियुक्त होने को लेकर पाटिल का सम्मान किया गया। इस दौरान संवाददाताओं के साथ की गई बातचीत में उन्होंने उक्त स्पष्टीकरण देते हुए यह भी संकेत दिए कि, लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में अजीत पवार और बारामती उनका मुख्य ‘टार्गेट’ होगा। पवार को हराना ही अपनी प्राथमिकता रहेगी। इस बार लोकसभा चुनाव में हमारी कोशिशें अपर्याप्त साबित हुई। बारामती, इंदापुर और भोर से हमें जैसी उम्मीद थी वैसी सफलता नहीं मिली। मगर 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस को हराने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
उन्होंने यह भी कहा कि, लोग यह न समझें कि हम केवल लोकसभा चुनाव के लिए ही हम बारामती आते हैं, इसके लिए हर 15 दिनों में बारामती पहुंचेंगे। इस लोकसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना युति के प्रत्याशियों को 228 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में लीड मिली है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में 228 में से 220 सीटें जीतना संभव है। अक्टूबर में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने की संभावना जताने के साथ ही पाटिल ने आने
वाले माहभर में महाराष्ट्र में बड़ी राजनीतिक उथल पुथल मचने के संकेत भी उन्होंने दिए। इस मौके पर भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप, महेश लांडगे, महापौर राहुल जाधव, पिंपरी चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सदाशिव खाडे, स्थायी समिति सभापति विलास मडिगेरी, वरिष्ठ नेता महेश कुलकर्णी, उमा खापरे समेत पार्टी के आला नेता, पदाधिकारी, नगरसेवक उपस्थित थे।