ड्राई डे के दिन ऑनलाइन शराब मंगाना पड़ा काफी महंगा, डूब गए 50 हज़ार 

पुणे : समाचार ऑनलाइन – अयोध्या बाबरी मस्जिद मामले में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना था इसलिए  ड्राई डे की घोषणा की थी. बाहर पुलिस का बदोबस्त व शनिवार को छुट्टी के दिन एक युवक ने घर में बैठकर एंजॉय करना तय किया। इसके लिए उनसे ऑनलाइन शराब मंगाई। लेकिन शराब पीने की मस्ती है वह सब कुछ भूल गया. सामने वाले को ओटीपी दे दिया। इसका युवक को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.
इस मामले में पियाली दुलाल कर (उम्र 32, नि. पेबल्स सोसाइटी, हिंजवडी) ने हिंजवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शनिवार की शाम उसने वाइन और बीयर खरीदने के लिए ऑनलाइन घुले वाइन शॉप के मोबाइल नंबर पर कॉल किया। तब फ़ोन उठाने वाले ने कहा कि आज ड्राई डे है, दुकान बंद है. इसके बाद कहा गया कि आप ऑनलाइन शराब खरीद सकते है. आपके पते पर शराब पहुंच जाएगा। इस पर पियाली तैयार हो गया. इसके बाद उसने बीयर और वाइन का आर्डर किया। इसके बाद उसके पास एक ओटीपी आया. यह ओटीपी किस चीज का है ये पूछे बगैर उसने फ़ोन करने वाले को बता दिया। इसके बाद वह बीयर और वाइन का इंतजार करने लगा. इसी बीच उसके बैंक अकाउंट से 31 हज़ार 777 रुपए व 19 हज़ार एक सौ रुपए इस तरह से उसके अकाउंट से 50 हज़ार रुपए निकाल लिए गए. इसका ध्यान आने पर उसने हिंजवडी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करा दी.