ट्रैफिक नियमों को ताक में रख कर, ON DUTY एंबुलेंस का काटा 500 रुपए का चालान  

नोएडा: समाचार ऑनलाइन – केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया है. नए नियम के अंतर्गत जुर्माने की राशि पहले की अपेक्षा कई गुना ज्यादा कर दी गई है. इस बढ़े हुए जुर्माने के कारण लोग भी खासा परेशान है. वही जनता इसे तुगलकी फरमान की तरह देख रही रही. नतीजतन कुछ राज्य सरकारों  इसे अपने राज्यों में लागू नही किया है,जबकी कई राज्यों में यह नियम प्रभाव ने लाया जा चुका है.

जिन-जिन राज्यों में इसे लागू किया है वहां से लगातार जुर्माना वसूलने की खबरें सुनने को मिल रही हैं. ऐसे में एक चौंकाने वाली ख़बर भी सामने आयीं है,जो की चर्चा का विषय बनी हुई है. ज़ी हाँ, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एंबुलेंस का चालान काटा है. यह चालान उस समय काटा गया जब एंबुलेंस गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल ज़ा रही थी.

क्या है मामला

बताया ज़ा रहा है कि यह एंबुलेंस बिसरख स्थित स्वास्थ्य केंद्र से एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए टिगरी जा रही थी. तभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर चौराहे के पास गलत यू-टर्न लेने पर ट्रैफिक पुलिस ने एंबुलेंस को रोका और पूछताछ की, जिसके बाद उसे वहां से जाने दिया. जबकि इस दौरान चालान को लेकर भी पुलिस ने कोई बात नही की. लेकिन तीन दिन पहले जब एंबुलेंस की फिटनेस और अन्य तकनीकी जांच की गई तो एंबुलेंस पर 500 रुपये के चालान का मामला प्रकाश में आया है.

5 साल में इस तरह का पहला मामला सामने आया  

पिछले 5 साल में एंबुलेंस के चालान का यह पहला मामला सामने आया है. एंबुलेंस द्वारा गलत यू-टर्न लेने पर ट्रैफिक पुलिस ने इसी वर्ष 6 फरवरी को 500 रुपये का चालान काटा था. इसका खुलासा करीब 4  महीने बाद एंबुलेंस की फिटनेस जांच के दौरान हुआ.

ऑन ड्यूटी एम्बुलेंस पर नहीं बनता ट्रैफिक उल्लंघन का मामला…

एंबुलेंस चालान के मामले को लेकर यह चर्चा का विषय बना हुआ है, वही सभी हैरान भी हैं. नियमों के अनुसार एंबुलेंस ड्यूटी पर है तो उस पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन का मामला नहीं बनता. क्योंकि ऐसी स्थिति में ट्रेफिक पुलिस द्वारा एंबुलेंस को जल्द से जल्द अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की जाती है, तो यह संभव कैसे ? इस चालान के विरुध्द संबंधित एजेंसीया जांच करवा सकती है और जांच के बाद चालान के रद्द किये जाने की भी संभावना है.