मैनेजमेंट से शिकायत करने पर टोल नाका कर्मचारियों ने कार चालक से मारपीट की

आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ भोसरी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज
मोशी : समाचार ऑनलाइन – टोल नाके पर कार चालक से जबरन पैसे लेने की शिकायत मैनेजमेंट से किए जाने पर चिढ़े टोल नाका कर्मचारियों द्वारा एक कार चालक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह घटना सोमवार की दोपहर 12 बजे मोशी टोल नाके पर घटी।
इस मामले में संतोष गोविंद गोलांडे (उम्र 46 वर्ष, नि. छत्रपति शिवाजी स्मारक के पास, पिंपरी गांव) ने भोसरी एमआईडीसी  पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसके आधार पर टोल नाका कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता संतोष गोलांडे सोमवार की दोपहर 12 बजे नासिक-पुणे रोड से पुणे आ रहे थे। मोशी टोल नाके पर पहुंचने पर टोल नाके पर काम करने वाले कर्मचारियों ने उनसे टोल के पैसे मांगे। इस पर गोलांडे ने बताया कि मेरी कार शहर की है। स्थानीय वाहनों का टोल माफ है।
इस पर कर्मचारियों ने गोलांडे को धमकाया। इसके बाद गोलांडे ने टोल भरकर इसकी शिकायत टोल पर स्थित मैनेजमेंट के अधिकारियों से कर दी। जिन्होंने इस शिकायत को गंभीरता से लिया, लेकिन गोलांडे जैसे ही प्रबंधन कार्यालय से बाहर निकले टोल कर्मचारियों ने गोलांडे की जमकर पिटाई की। इस मामले में उन्होंने भोसरी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।