सत्तादल पर शिक्षा मंत्री के वीडियो स्क्रीन पर झलकने भर से संतोष जताने की नौबत

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
देर से सही मगर पिंपरी चिंचवड़ शहर के आदर्श शिक्षक और स्कूलों को शिक्षक दिन का पुरस्कार मिल ही गया। जिसकी वजह से इस समारोह में देरी बतायी जा रही थी, वह कायम ही रही। अब तक ‘तारीख’ का इंतजार करने के बाद बीती शाम परोक्ष समारोह में वीडियो स्क्रीन पर शिक्षा मंत्री के झलकने भर से संतोष जताने की नौबत सत्तादल भाजपा आयी। भोसरी के स्व अंकुशराव लांडगे नाट्यगृह में 69 गुणी शिक्षकों और स्कूलों को आदर्श पुरस्कार प्रदान किया गया। तबीयत बिगड़ने से शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े इस समारोह में नहीं पहुंच सके। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिक्षकों से संवाद साधा। उनकी गैरमौजूदगी में पालकमंत्री गिरीश बापट और स्थानीय नेताओं के हाथों पुरस्कार बांटे गए।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b0c7ea45-bd68-11e8-a467-7ba59f36d63b’]

महापौर राहुल जाधव की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में विधायक महेश लांडगे, सभागृह नेता एकनाथ पवार, पिंपरी चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सदाशिव खाडे, मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर, अतिरिक्त आयुक्त डॉ.प्रविण आष्टीकर, शिक्षा समिती अध्यक्षा प्रा.सोनाली गव्हाणे, उपाध्यक्षा शर्मिला बाबर, महिला व बालकल्याण समिती अध्यक्षा स्वीनल म्हेत्रे, प्रभाग अध्यक्षा भिमाबाई फुगे, अनुराधा गोरखे, शिक्षा समिति सदस्य शारद सोनवणे, सुवर्णा बुर्डे, संगिता भोंडवे, विनया तापकीर, उषा काले, राजू बनसोडे, अश्विनी चिंचवडे, नगरसदस्य नामदेव ढाके, संतोष लोंढे, सागर गवली, बाबू नायर, आशा धायगुडे-शेंडगे, निर्मला गायकवाड, अश्विनी बोबडे, रेखा दर्शले, नाना शिवले, सागर हिंगणे, दिनेश यादव, संतोष मोरे, अमोल थोरात, सहायक आयुक्त अण्णा बोदडे, शिक्षा अधिकारी पराग मुंडे, प्रशासन अधिकारी जोत्स्ना शिंदे उपस्थित थे।
[amazon_link asins=’B00EB4PIEY,B078FZJD5F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c17133ee-bd68-11e8-a725-bde32c3a93ff’]

भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक और विद्यार्थियों के पवित्र नाते को दृढ़ बनाने के उद्देश्य से देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर मनपा और निजी स्कूलों से आदर्श शिक्षकों को चुनकर उन्हें पुरस्कृत किया जाता हैं। मनपा में सत्ता परिवर्तन के बाद सत्तादल भाजपा शिक्षक दिवस पर आयोजित होनेवाले पुरस्कार वितरण समारोह में लगातार विलंब हो रहा है। इस साल तो आदर्श शिक्षकों के नामों की घोषणा तक करने की सुध नहीं ली गई। विपक्ष ने इसे शिक्षकों का अपमान बताकर सत्तादल को आड़े हाथ लिया था। आखिरकार भाजपा ने आदर्श शिक्षकों की सुध ली। शिक्षक दिवस को भुलाने की बात को नाकारते हुए कहा गया था कि, शिक्षा मंत्री से तारीख मिलने का इंतजार किया गया, इसलिए थोड़ा विलंब हुआ। हांलाकि तारीख मिलने के बाद तबीयत बिगड़ने से शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े की वीडियो कॉफ्रेसिंग भर से संतोष जताने की नौबत आई।