OMG: 2 घंटे तक एम्बुलेंस नही आई, तो हॉस्पिटल जाते समय, ‘चलती बाइक’ पर ही बच्चे का हुआ ‘जन्म’

समाचार ऑनलाइन – एक प्रेग्नेंट महिला द्वारा बाइक पर बच्चे को जन्म देने का एक अनोखा मामला सामने आया है. अपने जीवन में आपने शायद ही कभी ऐसी घटना के बारे में सुना होगा. लेकिन समय पर मेडिकल सुविधा न मिलने के कारण इस अनोखे मामले ने मूर्त रूप ले लिया है. इस खबर को सुनने के बाद हर कोई आश्चर्य व्यक्त कर रहा है.

क्या है मामला

यह मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के कलवार बुजुर्ग गांव का है. यह घटना मंगलवार की है. गर्भवती महिला लवली को अचानक लेबर पेन होने लगा, लेकिन मेडिकल सुविशा नजदीक उपलब्ध न होने के कारण, एम्बुलेंस को बुलाया गया. लगभग दो घंटे के इंतजार के बाद जब एंबुलेंस नहीं आई तो मजबूरीवश गर्भवती महिला को बाइक पर हॉस्पिटल ले जाया गया.

हॉस्पिटल से 40 मीटर की दूरी पर, चलती बाइक पर दिया जन्म

लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही महिला ने चलती बाइक पर बच्ची को जन्म दे दिया. लवली ने अपने साथ बैठी सास को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद बाइक के रुकते ही नवजात सहित लवली  बाइक से नीचे गिर गई. जब लवली ने बच्ची को जन्म दिया, तब अस्पताल महज 40 मीटर की दूरी पर ही रह गया था.

जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहाड़ी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. ध्रुव कुमार ने भी मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, एंबुलेंस के टोलफ्री नम्बर 102 और 108 पर महिला के परिवार ने फोन किया था, लेकिन 2 घण्टे तक एंबुलेंस गांव नहीं पहुंची. इसलिए परिवार वाले गर्भवती महिला को बाइक पर ला रहे थे.

डॉ. ध्रुव कुमार ने आगे बताया कि, महिला और नवजात बच्ची की गिरने के कारण हल्की सी चोंटे आई हैं. अब दोनों ठीक है.

महिला का पति कुशल विश्वकर्मा पुत्री प्राप्ति से बेहद खुश हैं और भगवान का शुक्रियां कर रहे हैं कि पत्नी और बेटी दोनों ठीक हैं.