OMG! कैंसर से जूझ रहे हैं ‘ये’ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, तीसरी बार हुई सर्जरी

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि उनके चेहरे और माथे पर स्किन कैंसर है। हाल ही में उन्होंने अपने माथे से स्किन कैंसर की सर्जरी करवाई और फोटो भी शेयर की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लार्क 2006 से इस सर्जरी से जूझ रहे हैं और तीसरा बार उनका आपरेशन हुआ है। माथे के ऑपरेशन के बाद 38 साल के क्लार्क ने इंस्टाग्राम पेज पर तस्वीर साझा की।

क्लार्क ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘एक और दिन, एक और स्किन कैंसर की सर्जरी। सभी युवा इस बात का ध्यान रखें कि आप सूरज से खुद को बचाने के लिए सही तरीके अपनाएं।’ बता दें कि इससे पहले क्लार्क की साल 2006 में भी सर्जरी हो चुकी है। तब उन्होंने अपने चेहरे की सर्जरी करवाई थी। गौरतलब हो कि पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भी इस साल जुलाई में खुलासा किया था कि वह भी त्वचा के कैंसर से जूझ रहे हैं।

जानकारों की मानें तो सूरज की रोशनी में रहने की वजह से स्किन कैंसर होने का खतरा होता है। क्रिकेट खिलाड़ी मैदान पर ज्यादातर वक्त तक धूप में रहते हैं। खासकर टेस्ट मैचों के दौरान यह सिलसिला 5 दिनों तक चलता है। ऐसे में उनकी त्वचा पर सूरज का ज्यादा असर हो सकता है।