OMG! फिक्सिंग में फंसे क्रिकेटर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम में वापिस लिया

समाचार ऑनलाइन – पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शरजिल खान को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था. इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा शरजिल खान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की अनुमति दे दी गई है. बता दें कि शरजिल खान को 2017 में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शरजिल पर 5 साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था. लेकिन आज (सोमवार) पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने शरजिल खान से अपना प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है.

साल 2022 में खत्म होने वाला था प्रतिबन्ध
शरजिल खान ने पाकिस्तान की तरफ से 25 एकदिवसीय मैच खेले हैं. शरजिल को साल 2017 पाकिस्तान क्रिकेट लीग के एक मैच में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था. पाकिस्तान ने तब उन पर 5 साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था. इसके हिसाब से शरजिल की सजा 2022 में समाप्त होने वाली है. लेकिन बोर्ड ने आज दो साल में पहले ही प्रतिबंध हटाने का फैसला ले लिया है.

अधिकारियों से मिलकर क्रिकेटर ने माफ़ी मांगी
शरजिल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारियों से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बिना शर्त माफी मांगी थी. इसके बाद आज उन पर से प्रतिबंध हटा दिया गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में कहा है कि, “शार्जील ने स्पॉट फिक्सिंग के लिए बिना शर्त माफी मांगी है. अभी तक उन्होंने दो साल की सजा काट ली है. अपने माफीनामे में उन्होंने केवल पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड से ही नहीं,  बल्कि क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों से माफी मांगी है.”

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस माफीनामे की कॉपी अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है.