OMG! ढाई लाख की घूस लेते धराया तहसीलदार

कोल्हापुर। पुणे समाचार

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) द्वारा गुरुवार को की गई एक बड़ी कार्रवाई में ढाई लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एक तहसीलदार को गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोरी का यह मामला कोल्हापुर का है, यहां कागल के तहसीलदार किशोर घाटगे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसीबी द्वारा पिछले कुछ दिनों में की गई यह बड़ी कार्रवाई बतायी जा रही है, जिससे पूरे कोल्हापुर में खलबली मच गई है।

पुणे एसीबी के अधीक्षक सन्दीप दीवान से मिली जानकारी के मुताबिक, ढाई लाख रुपए की रिश्वत लेने के इस मामले में तहसीलदार घाटगे के साथ ही पटवारी मनोज भोजे और शमा मुल्ला को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के बाद उनके घरों में भी छापेमारी की गई, जिसकी प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही। गौरतलब हो कि रिश्वतखोरी के मामले में राजस्व विभाग सभी सरकारी महकमों में सबसे आगे है। आज की कार्रवाई से यह बात फिर एक बार साबित हो गई है।