Olx पर हुई ठगी – युवक को बाइक बेचना पड़ गया महंगा

देहूरोड | समाचार ऑनलाइन 
ओएलएक्स में फर्जी विज्ञापन देखकर एक युवक को बाइक बेचना महंगा पड़ा गया। बाइक खरीदने के बहाने टेस्ट ड्राइव लेने वाला शख्स बाइक चुराकर फरार हो गया। यह घटना देहूरोड परिसर में उजागर हुई है। अखिलेश रामचंद्र देवांगन नामक शख्स ने शुभम नमक शख्स पर बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है।
[amazon_link asins=’B07B6SN496′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f2bcbaa3-a868-11e8-bd77-cde10e40fb48′]
प्राप्त जानकारी के अनुसार ,अखिलेश ने  ओएलएक्स पर अपनी बाइक बेचने के लिए विज्ञापन दिया था। जिसे देखकर शुभम नामक शख्स का बाइक को खरीदने का मन हुआ। जिसके बाद शुभम ने विज्ञापन देने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। बात चित के बाद शुभम और अखिलेश गाड़ी देखने के लिए मिले, जिसके बाद गाड़ी के ट्रायल लेने के बहाने शुभम गाड़ी लेकर फरार हो गया। इस घटना के बाद अखिकेश ने देहूरोड पुलिस स्टेशन में शुभम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस चोर के तलाश में जुटी है।