ओला के बिज़नेस मॉडल का लगा तगड़ा झटका , सोलापुर में ओला बाइक्स पर हुई कार्रवाई 

सोलापुर : समाचार ऑनलाईन – मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में शुरू हुए ओला बाइक्स के  बिज़नेस को सोलापुर में तगड़ा झटका लगा है ।   बिना किसी परमिट के गैरकानूनी रूप से मोटर साइकिल पर सवारियां ढोने के मामले में मोटर साइकिल चालक-मालिक पर सोलापुर आरटीओ ने कार्रवाई की है ।  परिवहन विभाग की कार्रवाई के बाद  पिछले तीन महीने से सोलापुर में चल रहे ओला बाइक्स की सेवा बंद हो गई है। 

ओला की टू-व्हीलर सेवा 24 घंटे उपलब्ध कराई जा रही थी  
ऐप के जरिये बुकिंग करने के बाद सवारियों को यात्रा की सेवा ओला की तरफ से दी जाती है ।  इसी तर्ज पर ओला ने  सोलापुर में हाल ही में ओला बाइक्स की शुरुआत की थी ।  ओला की टू-व्हीलर सेवा 24 घंटे उपलब्ध कराई जा रही थी ।  इसका नागरिकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा था।  नागरिकों को भले यह सेवा आसान लग रही थी  फिर भी सुरक्षा की दृष्टि और मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार प्राइवेट वाहन का इस्तेमाल सवारियां ढोने के लिए करना गलत है इसलिए ओला पर यह कार्रवाई की गई है।
सोलापुर शहर में ओला कंपनी का ऐप प्राइवेट मोटर साइकिल सवार गैरकानूनी रूप से सवारियों के ढोने की जानकारी सोलापुर आरटीओ के अधिकारी संजय डोले को मिलने के बाद फ्लाइंग स्क्वाएड को आदेश देकर शहर और आसपास के परिसर में गैरकानूनी रूप से सवारियां ढोने वाले मोटर साइकिल चालक-मालिक पर  कार्रवाई करने का आदेश दिया।
इस फ्लाइंग स्क्वॉएड ने शुरुआत में जाल बिछाकर ओला ऐप के जरिये मोटर साइकिल बुक किया और इसके बाद उसे परिवहन विभाग के ऑफिस तक लेकर आया गया ।     यात्रा के बाद नियम के अनुसार मैसेज आया और यात्रा का पैसा देने के बाद स्क्वॉएड ने उससे डाक्यूमेंट्स मांगे। लेकिन वाहन चालक के पास डॉक्यूमेंट नहीं होने की वजह से मोटर साइकिल जब्त कर ली गई और मोटर साइकिल चालक विशाल यादव व मालिक विश्वास यादव के खिलाफ कार्रवाई की।
300 ओला बाइक्स के चलने की जानकरी मिली 
मोटर वाहन निरीक्षक अशोक केवट, महेश रायबान, सहायक मोटर वाहन निरीक्षक नानासाहेब शिंदे की टीम ने सोलापुर में 300 ओला बाइक के चलने की जानकारी दी ।  पुलिस ने जानकारी दी कि इनमे से अधिकांश बाइक गैरकानूनी रूप से चलने की वजह से उनके खिलाफ करवाई की गई ।