अरे बाप रे ! UGC ने घोषित की  महाराष्ट्र सहित देशभर के 23 बोगस यूनिवर्सिटी की सूचि, जानिए 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन –  यूजीसी ने देश के कई बोगस यूनिवर्सिटी की सूचि घोषित की है. इन बोगस यूनिवर्सिटी की सूचि में 8 यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश के है जबकि 7 दिल्ली के है. इसमें महाराष्ट्र के नागपुर का राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी का नाम भी शामिल है. इस सूचि में 23 यूनिवर्सिटी शामिल है. इनमे पिछले वर्ष की सूचि के 8 यूनिवर्सिटी भी शामिल है.

महाराष्ट्र 
राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर
उत्तर प्रदेश 
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होमियोपैथी, कानपुर
नेताजी सुभास चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी)
अलीगढ उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी, कोसी कलान, मथुरा
महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन यूनिवर्सिटी, प्रतापगढ़
वनारस संस्कृत यूनिवर्सिटी
वाराणसी महिला ग्राम यूनिवर्सिटी (वुमेन यूनिवर्सिटी), एलाहाबाद
इन्द्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंडस्ट्रियल एरिया, कोड
दिल्ली 
एडीआर सेंटिक जुरिडिकल यूनिवर्सिटी
इंडियन इंस्टीटूयूट ऑफ़ साइंस फॉर सेल्फ एम्प्ल्योमेंट
कमर्शिअल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
नेशनल यूनिवर्सिटी
वोकेशनल यूनिवर्सिटी
आध्यात्मिक यूनिवर्सिटी
वाराणसी संस्कृत यूनिवर्सिटी
उड़ीसा 
नवभारत शिक्षा परिषद्, अनुपूर्णा भवन, राउलकेला
नार्थ उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी
पश्चिम बंगाल 
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
इंस्टीट्यूट  ऑफ़ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता
कर्नाटक 
बड़गानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी
बेलगाम सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम
पांडिचेरी 
श्री बोधि अकेडमी ऑफ़ हायर एजुकेशन