ओह माय गॉड! ‘घर में स्पा’ सेवा के नाम पर सेक्स रैकेट, हुआ पर्दाफाश 

 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – जिश्मफरोशी की दुनिया काफी बड़ी और विशाल हो गई है ।   करोड़ के कमाई वाले इस धंधे को संकरी और सुनसान गलियों के कोठे से उठाकर बड़े होटलों और कुछ घरों में स्थापित कर दिया गया है ।   इस लिए पुलिस के छापे कोठो पर नहीं बड़े होटलों कर घरों पर पड़ने लगे है ।  इसी तरह से मुंबई के आलीशान होटलों और घरों में चलने वाले जिश्मफरोशी के कारोबार का पर्दाफास पुलिस ने किया है ।  इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार  किया गया है ।  पुलिस ने बताया है कि आरोपी लोगों को घरों में स्पा सेवा देने का लालच देते थे।  मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 ने अंधेरी में एक फाइव स्टार होटल म छापा मारकर जिश्मफरोशी की दुनिया में धकेली गई तीन महिलाओं को छुड़ाया।

छापेमारी में पुलिस ने 4. 70 लाख रुपए का कैश बरामद  
पुलिस ने इस संबंध में बताया कि एक निजी कंपनी के मालिक रजनीश सिंह (35 ) को गिरफ्तार किया गया है ।   सिंह के साथ ही उसकी कंपनी के काम करने वाली पांच महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है ।  छापेमारी में पुलिस ने 4. 70 लाख रुपए का कैश बरामद किया हैं ।   क्राइम ब्रांच की इंस्पेक्टर आशा कोराके ने बताया कि एक न्यूज़ पेपर में प्रकाशित एक विज्ञापन की जांच में पुलिस को इस गिरोह का पता चला ।
रजनीश 10 महीने से अधिक समय से यह धंधा चला रहा था  
विज्ञापन में घर में स्पा सुविधा देने की बात कही गई थी ।   पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रजनीश 10 महीने से अधिक समय से यह धंधा चला रहा था ।   एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज़ पेपर में दिए गए फ़ोन नंबर पर संपर्क किया तो अंधेरी के एक होटल में  तीन महिलाएं आई ।   इसके बाद वह छापा मारा गया ।   कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को शनिवार तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।