ऑड-इवन स्कीम : Odd नंबर की गाड़ी लेकर निकले बीजेपी सांसद विजय गोयल, कटा ‘इतने’ रुपए का चालान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर के बीच आज से ऑड-इवन स्कीम शुरू हो गई है जिसके तहत पहले दिन केवल इवन नंबर के वाहनों को चलने की इजाजत है। ऑड इवन स्कीम लागू होने के साथ ही राजनीति भी शुरू हो गई है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार जहां इसे प्रदूषण कम करने का तरीका बता रही है वहीं भाजपा इसे दिल्ली सरकार का चुनावी हथकंडा बता रही है।

स्कीम शुरू होने से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया साइकिल चलाकर दफ्तर पहुंचे। वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ी के बजाय कार पूल कर ऑफिस पहुंचे। वहीं, ऑड-इवन के विरोध में बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ऑड नंबर की गाड़ी लेकर निकले। इस वजह से उनका चालान काटा गया।  कुछ देर बाद उनका चार हजार रुपये का चालान काटा गया जो कोर्ट के माध्यम से भरना होगा। खुद कार चलाकर निकले गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘पांच साल तक उन्होंने प्रदूषण के लिए कोई काम नहीं किया। अगर वो कहते हैं कि पराली जलाने से प्रदूषण होता है तो फिर ऑड-इवन का क्या मतलब? ऑड-इवन में उन्होंने सारी छूट दे रखी है तो फिर पब्लिक के करोड़ों रुपये क्यों खर्च किए जा रहे हैं? जब एयर क्वालिटी 1200 से ऊपर चली गई तब उन्हें ऑड-इवन की याद आ रही है। खुद सिसोदिया कह रहे हैं कि ट्रांसपोर्ट से केवल 1-2 फीसदी कम होगा।’

इधर ऑड इवन के दिल्ली में सोमवार को लागू होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया राजधानी में 15 लाख कारें सड़क पर नहीं उतरीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह योजना 100 प्रतिशत लागू हो गई है।