OBC Reservation Maharashtra | चुनाव आयोग का बड़ा फैसला! ओबीसी के रद्द सीटों पर 18 जनवरी को ओपन कैटेगरी से चुनाव

मुंबई : राज्य में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation Maharashtra) पर चल रहा विवाद अब बढ़ने वाला हैं। क्योंकि चुनाव आयोग (Election commission) द्वारा ओबीसी के रद्द हुए जगह पर ओपन कैटेगिरी से आनेवाले 18 जनवरी को वोटिंग कराने का फैसला किया है। इस पर विवाद होने की संभावना जताई जा रही है। महाविकास आघाडी ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation Maharashtra) का हत्यारा होने का आरोप भाजपा (BJP) कर रही है। इसमें अब चुनाव की घोषणा होने के बाद विवाद बढ़ने की संभावना है।

 

राज्य में 21 दिसंबर को 106 नगर पंचायत, दो जिला परिषद भंडारा, गोंदिया, 15 पंचायत समिति, 4 हजार से अधिक ग्राम पंचायत का उपचुनाव होने वाला है। इस चुनाव में ओबीसी आरक्षण के रिजर्व सीट (Reserve Seat) पर चुनाव आयोग ने 7 दिनों में कार्यक्रम जारी करे ऐसा  कोर्ट ने कहा था। इसके अनुसार अब 18 जनवरी को ओबीसी सीट (OBC seat) पर ओपन कैटेगरी से चुनाव (Election) कराया जाएगा। साथ ही 21 दिसंबर और 18 जनवरी को होनेवाले चुनाव का रिजल्ट एकसाथ ही घोषित किए जाएंगे। इसलिए उम्मीदवारों को इंतजार करना पड़ेगा।

 

इस बीच राज्य में फरवरी 2022 में 18 मनपा का चुनाव होनेवाला है। इसमें मुंबई, ठाणे, उल्हासनगर, भिवंडी, निजामपुर, पनवेल, मिरा भयंदर, पिंपरी-चिंचवड, पुणे, सोलापुर, नासिक, मालेगांव, परभणी, नांदेड-वाघाला, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर शामिल है। इस चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टी के नेता सक्रिय हो गए हैं।

 

 

 

Raj Thackeray | पुणे में मनसे की बंपर नियुक्ति! राज ठाकरे ने 130 महिलाओं का चुनाव शाखा अध्यक्ष पद पर किया

 

Pune News | 500 की बजाय 2000 रुपये होगा उद्योगधंदा लाइसेंस ‘एनओसी’ शुल्क 

 

Former MP Gajanan Babar | पूर्व सांसद गजानन बाबर ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर्स फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष बनें