मनपा की बालवाड़ियों में अब बच्चों को मिलेगा पोषण आहार

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की तरफ से शैक्षणिक वर्ष से बालवाड़ी के विद्यार्थियों को पोषण आहार देने की शुरुआत की गई है. हलबा, कच्चा बादाम, गुल, राजगिरा, चुरमू का लड्डू, उसल, पुलाव, उपीट  दस दिनों तक अलग-अलग आहार दिया जाएगा. आहर मिलने से बालवाड़ियों के बच्चों के चेहरे पर आनंद नजर आता है. इससे बच्चों की संख्या बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
207 बालवाड़ियों में 8 हजार बच्चे पढ़ते हैं
पिंपरी-चिंचवड़ शहर में मनपा की 207 बालवाड़ियां चलती है. इन बालवाड़ियों में 8 हजार बच्चे पढ़ते हैं. निजी बालवाड़ियों की तुलना में मनपा के बालवाड़ियों में बच्चों की संख्या बेहद कम है. इसके मद्देनजर बालवाड़ी में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए अब पोषण आहार देने की शुरुआत की गई है. महिला व बाल कल्याण समिति ने यह निर्णय लिया है. नगरवस्ती विभाग की तरफ से इस खर्च को मंजूरी दी गई है. इसके लिए एक करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इस खर्च में बच्चों को सप्ताह में छह दिन 100 ग्राम तक का आहार मिलेगा. इनमें हलबा, कच्चा बादाम सामान शामिल होंगे. इसके लिए बच्चों को छोटा और बड़ा गुट तैयार किया गया है.

बच्चों की संख्या बढ़ने की उम्मीद
महिला व बाल कल्याण समिति की सदस्या उषा मुंडे ने कहा कि निजी बालवाड़ियों की तुलना में मनपा की बालवाड़ियों में बच्चों की संख्या काफी कम थी. बालवाड़ियों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए बच्चों को ड्रेस, स्कूल के सामान, खाना और बौद्धिक खेल के सामान की जरूरत थी, लेकिन इस तरह का कार्यक्रम नहीं चलाए जाने से बालवाड़ियों से बच्चों की संख्या दिन प्रतिदिन घटने लगी थी. इसलिए इस बार से समिति ने पोषए आहार शुरू किया है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इससे बालवाड़ियों में बच्चों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी.