नुसरत जहां ने ऐसे खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ, माथे पर बिंदिया, मांग में सिंदूर

समाचार ऑनलाइन – यहां मीडिया से बातचीत में नुसरत ने अपनी आलोचनाओं पर जवाब भी दिया. उन्होंने कहा, “मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं.

मैं पैदाइशी मुसलमान हूं. इस्लाम में विश्वास रखती हूं. मुझे लेकर बेवजह विवाद फैलाया गया.” बता दें कि नुसरत जहां लाल चूड़ा डाल, माथे पर सिंदूर लगा संसद में शपथ लेने पहुंची थीं.

नुसरत के मांग में सिंदूर लगाने को लेकर नुसरत जहां के खिलाफ फतवा भी जारी किया गया था, मगर उन्होंने इस बात का भी उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया था.

नुसरत जहां आज (4 जुलाई) को रिस्पेशन पार्टी थ्रो करेंगी. कोलकाता के आईटीसी रॉयल होटल में नुसरत जहां का ग्रैंड रिस्पेशन होने जा रहा है.

इस रिसेप्शन में डेकोरेशन से लेकर खाने तक हर छोटी-बड़ी चीज का खास ख्याल रखा गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक डिनर में स्पेशल वेजेटेरियन फूड परोसा जाएगा. नुसरत की रिसेप्शन पार्टी किसी थीम पर बेस्ड होगी. हालांकि अभी थीम के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.