देश में बढ़ रही है एटीएम की संख्या, इन्टरनेट बैंकिंग को लेकर जनता जागरूक

आरबीआई रिपोर्ट में खुलासा

मई 2019 तक भारत में 2,27,227 एटीएम  

 समाचार ऑनलाइन – नरेंद्र मोदी सरकार की देश को कैशलेस बनाने की मुहीम लगता है रंग लाते हुए दिखाई दे रही है. दिनोंदिन लोगों में ऑनलाइन बैंकिंग व एटीएम के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता बढती जा रही है. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी की गई रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि की जा सकती है. बैंक ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल मई 2019 तक एटीएम के संख्याओं में काफी बढोतरी हुई है. वही ऑनलाइन बैंकिंग के इस्तेमाल में में अच्छा इजाफ़ा हुआ है. आरबीआई के मुताबिक मई 2019 तक भारत में 2,27,227 एटीएम थे.

सिर्फ 1 साल के दौरान इतने बढ़ गए एटीएम

आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों पर प्रकाश डाले तो साल 2011 में देश में कुल एटीएम की संख्या 75 हजार 600 थी, वहीं 2017 में यह बढ़कर दो लाख 22 हजार 500 हो गई है. वहीं मई 2018 तक देश में 2,26,216 एटीएम थे. वहीं मई 2019 तक देश में इनकी संख्या बढकर 2,27,227 हों गई हैं. इस तरह मई 2018 से लेकर मई 2019 तक देश में मात्र 1,011 एटीएम बढ़े हैं. अप्रैल 2019 में देश में 2,27,164 एटीएम थे. देखा जाए तो इस तरह एक महीने के दौरान में देश में मात्र 64 नए एटीएम लगे.

ऑनलाइन लेनदेन काफी बढोतरी

 रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में अनुसार इस साल पिछले साल के मुकाबले ऑनलाइन लेनदेन काफी बढोतरी दर्ज हुई है. मई 2019 में मोबाइल बैंकिंग के जरिए 4,850.08 अरब रुपये का लेनदेन हुआ है. मई 2018 में यह आंकड़ा 1,774.47 अरब रुपये था. इस तरह पिछले साल के मुकाबले मई 2019 तक मोबाइल बैंकिंग के जरिए लेनदेन में 3075.61 अरब रुपये का इजाफा हुआ है. अप्रैल 2019 से तुलना करें, तो भी मोबाइल बैंकिंग के जरिए लेनदेन में बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल 2019 में मोबाइल बैंकिंग के जरिए 3,966.03 अरब रुपये का लेनदेन हुआ था. इस तरह पिछले महीने के मुकाबले मई 2019 में मोबाइल बैंकिंग के जरिए लेनदेन में लगभग 884.05 अरब रुपये की वृद्धि दर्ज हुई है.