नृत्य गोपाल दास भी राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में शामिल होंगे

नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)| राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक में महंत नृत्य गोपाल दास भी शामिल होंगे। इस बात की पुष्टि खुद नृत्य गोपाल दास ने दिल्ली में बुधवार को की। महंत गोपाल दास के मुताबिक इस बैठक में ट्रस्ट की तरफ से उन्हें भी आमंत्रित किया गया है। ट्रस्ट की पहली बैठक में मंदिर निर्माण के तौर-तरीकों को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। इसी दिन धन के स्रोत पर भी बातचीत हो सकती है। राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक बुधवार को ट्रस्ट के प्रमुख के. परासरन के दिल्ली निवास पर शाम पांच बजे होगी।

गोपाल दास ने आईएएनएस से कहा कि सभी सदस्य इस बैठक में अपनी अपनी बात रखेंगे। मंदिर निर्माण की तारीख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बैठक में सभी प्रकार की संभावनाओं पर चर्चा होगी।

गौरतलब है कि अयोध्या से पांच सदस्य बैठक में शामिल होंगे। ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने राम मंदिर न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मंगलवार देर शाम ही नई दिल्ली पहुंच गए थे। हालांकि अभी वह ट्रस्ट का हिस्सा नहीं हैं। ट्रस्ट के सदस्य अयोध्या नरेश बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रांत कार्यवाह डॉ. अनिल मिश्र और अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा भी ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।