NPS : 25 साल तक प्रतिमाह 5 हजार का निवेश दिलाएगा 1 करोड़ रुपए, जानें कैसे  

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- अगर आप अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो उसकी योजना आप को अभी से बनानी होगी. सरकार द्वारा एक ऐसी रिटायर्मेंट योजना चलाई जा रही है, जिसमें निवेश करने पर आपको रिटायर्मेंट के बाद घर बैठे हजारों रुपए मिल सकते हैं. जी हां, उस योजना का नाम है नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) है.  इसमें हर महीने 5 हजार रुपए का निवेश करने पर रिटायरमेंट अर्थात् 25 साल के बाद 1 करोड़ रुपये प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आप रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त फंड भी पा सकते हैं. इस स्कीम से 18 से 60 साल की उम्र के बीच का कोई भी सरकारी और निजी दोनों सेक्टर का  वेतनभोगी व्यक्ति जुड़ सकता है.

बता दें कि आप  देश के किसी भी सरकारी और निजी बैंकों में NPS अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. इसमें आपको तीन तरह के निवेश करनी की सुविधा मिलती है- पहला इक्विटी, दूसरा कॉरपोरेट बॉन्ड और तीसरा गवर्नमेंट सिक्युरिटीज।

ऐसे मिलेगा 25 साल के बाद 1 करोड़ रुपये का रिटर्न  

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के अंतर्गत एसेट अलोकेशन, मासिक योगदान और मैच्योरिटी की समय सीमा पर निर्भर करता है। इसमें औसत रिटर्न 9 से 10 % मिल जाता है। यदि ग्राहक प्रति माह 5,000 रुपये जमा करता है, तो रिटायरमेंट (25 साल में) उसका फंड 1 करोड़ रुपये हो जाएगा।

प्री-मैच्योर विड्रॉल से बचें

बता दें कि इस योजना के तहत प्री-मैच्योर विड्रॉल नहीं क्या जा सकता, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों जैसे लिस्टेड बीमारी, घर खरीदने या बनाने, नया बिजनेस शुरू करने, बच्चों की पढ़ाई, शादी आदि कार्यों के लिए ही प्री-मैच्योर विड्रॉल की छूट दी गई है.