जेएम रोड विस्फोट मामले में एनसीपी के कार्यकर्ता को जेल

पुणे : समाचार ऑनलाईन – सन 2012 में जंगली महाराज रोड (जेएम रोड) पर हुए बम विस्फोट मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता ने बांबे हाईकोर्ट से जमानत रद्द किए जाने के बाद एटीएस के स्क्वाड के सामने सरेंडर कर दिया. जमानत रद्द किए जाने के बाद उसने गुरुवार को एटीएस के सामने मुंबई में आत्मसमर्पण कर दिया. वहां से उसे आर्थर रोड जेल भेज दिया गया. इस आरोपी का नाम शब्बीर शेख उर्फ बंटी जहांगीरदार (उम्र-45 वर्ष, निवासी-अहमदनगर) बताया गया है.

इससे पहले भी बंटी जहांगीरदार को एटीएस ने दो बार गिरफ्तार किया था. उसके बाद वह जमानत पर बाहर था.
एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि बंटी जहांगीरदार को गिरफ्तार करने के बाद सेशन कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने उसे न्यायिक कस्टडी में आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था. इसे जमानत मिलने के बाद वह एटीएस पुलिस स्टेशन पर हाजिरी नहीं देता था जबकि उसे इसी शर्त पर जमानत मिली थी. इसके साथ ही उस पर जमानत मिलने के बाद भी कई मामले दर्ज हुए हैं. बंटी जहांगीरदार पर जेएम रोड पर हुए बम धमाकों में आरोपी इरफान लांडगे (उम्र-37 वर्ष) को हथियार उपलब्ध करवाने का भी आरोप है. उल्लेखनीय है कि इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों ने एक अगस्त 2012 की शाम बम विस्फोट किए थे.