अब वोडाफोन आईडिया का शानदार प्लान आया सामने, 6 महीने तक रिचार्ज कराने की झंझट नहीं और मिलेगा हर दिन 1. 5 जीबी डेटा

नई दिल्ली, 20 जनवरी – मोबाइल इंटरनेट प्रदाता कंपनियों में ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने की होड़ मची हुई है. हर कंपनी रोज नया ऑफर लेकर आ रही है. अब वोडाफोन आईडिया ने एक नया प्लान लॉन्च किया है. वोडाफोन आईडिया ने 997 रुपए वाला लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इसके तहत आपको हर दिन 6 महीने तक 1. 5 जीबी डेटा मिलेगा।

997 रुपए में 6 महीने की वैलिडिटी

इस प्लान के तहत आपको हर दिन 1. 5 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कालिंग और हर दिन 100 एसएमएस मिलेंगे। इसके साथ ही मुफ्त वोडाफोन का प्ले सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके तहत जी5 का प्रीमियम कंटेंट मिलेगा। इसकी कीमत 999 रुपए है.

वोडाफोन के दो और प्लान

ये दो पालन 99 रुपए और 555 रुपए का है. 99 वाले प्लान की वैलिडिटी 18 दिन होगी। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन  100 एसएमएस मिलेंगे। पूरी वैलिडिटी अवधि के लिए 1 जीबी डेटा मिलेगा।
555  रुपए के प्लान की वैलिडिटी 70 दिन होगी।  इसमें हर दिन 1. 5 जीबी डेटा और  100 एसएमएस हर दिन मिलेगा। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग है लेकिन यह प्लान फ़िलहाल सिर्फ मुंबई के लिए है।
150 रुपए से कम में रोज 1 जीबी डेटा

रिलायंस जिओ के 149 रुपए के प्लान में हर दिन 1 जीबी डेटा मिल रहा है।  यह सिर्फ जिओ ही दे रहा है. इसकी वैलिडिटी 24 दिनों की है. इसके हर दिन  100 एसएमएस मिलेंग। इसमें जिओ से जिओ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है. मगर जिओ से दूसरे नेटवर्क में 300 मिनट कॉलिंग फ्री है. इससे ऊपर के कॉलिंग के लिए आपको रिचार्ज कराना होगा। इसमें प्रति मिनट 6 पैसे का चार्ज लगेगा।