अब उत्तरखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी हुए संक्रमित, रहेंगे होम आइसोलेशन में  

देहरादून. ऑनलाइन टीम : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता ही जा रहा है। इस वायरस ने वीवीआईपी, केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्रियों, सांसदों और विधायकों यहां तक कि पूर्व राष्ट्रपति को भी नहीं बख्शा। भारत में नेताओं की एक लंबी लिस्ट है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसमें एक और नया नाम जुड़ गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम रावत ने बताया कि उन्हें कोरोना के लक्षण नहीं हैं, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में रहेंगे।

कोरोना महामारी ने कई दिग्गज कलाकारों व नेताओं तक को भी नहीं छोड़ा। कड़ी सुरक्षा, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल करने बावजूद कई नामचीन लोग इस महामारी की गिरफ्त में आ चुके हैं।  एक अनुमान के मुताबिक देश में तकरीबन 200 से भी ज्यादा मंत्री और बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्री की कोरोना से मौत हो चुकी है। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस पार्टी के सांसद की भी कोरोना की वजह से जान चली गई।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बीएस येद्दियुरप्पा और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर जैसे कई और मुख्यमंत्रियों को कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आने पर अपने आपको होम क्वारंटाइन करना पड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, कृष्णपाल गुर्जर और गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे कई केंद्रीय मंत्रियों को भी कोरोना ने चपेट में ले लिया। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और कमला रानी वर्मा की कोरोना से मौत हो चुकी है।

कुछ महीने पहले ही में बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनकी मां माधवी राजे सिंधिया भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। सिंधिया और उनकी मां के ठीक होने के कुछ ही दिन बाद मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।