अब iPhone खरीदना होगा काफी सस्ता, अगले महीने से काम हो जायेगी कीमत

आईफोन एक्सआर की शुरुआती कीमत लगभग लगभग 56 हजार तथा एक्सएस की लगभग 1 लाख रुपए हों जाएगी

समाचार ऑनलाइन – सुनकर हैरानी जरुर होगी लेकिन यह सच है कि देश में अब आईफोन भी बन रहे हैं. कहा जा रहा है कि आगामी महीनों में ही ये मार्केट में उपलब्ध होंगे. आईफोन की चाह रखने वालों का अब इसे खरीदने का सपना भी पूरा हों जाएगा, क्योंकि देश में मैन्युफैक्चरिंग होने से यह सस्ते भाव में उपलब्ध हो सकेगा.

फॉक्सकॉन कंपनी कर रही है आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग

मिली जानकर के अनुसार फॉक्सकॉन कंपनी एपल के लिए भारत में आईफोन एक्सआर और एक्सएस की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है, जिनकी बिक्री अगस्त से शुरू होने की संभावना है. आईफोन एक्सआर की शुरुआती कीमत लगभग 56 हजार रुपए तथा एक्सएस की लगभग 1 लाख रुपए होगी.

महंगे होने के कारण इंडिया में एपल का मार्केट शेयर सिर्फ 1% है

देश में अभी तक आईफोन इंपोर्ट ही किए जाते हैं, इसलिए इन पर आयात शुल्क (20%) लग जाने के कारण कीमत बढ़ जाती है. इसलिए हर कोई एप्पल मोबाइल खरीद नहीं पाता. नतीजतन यहां एपल का मार्केट शेयर सिर्फ 1% है. हालांकि अब मोबाइल देश में ही बन रहे हैं तो इनकी कीमत भी कम हो जाएगीं साथ ही बिक्री भी बढ़ेगी.

उल्लेखनीय है कि एपल कंपनी अपने सस्ते मॉडल जैसे एसई, 6एस और आईफोन 7 की असेंबलिंग भी यही पर करवा रही है. विस्ट्रॉन कॉर्प कंपनी की बेंगलुरु यूनिट में इनकी असेंबलिंग की जाती है. रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट के मुताबिक इन्हें भारत से यूरोप एक्सपोर्ट किया जाता है.