अब चलते-फिरते भी ले सकते हैं AC का मजा : सोनी ने बनाया अनोखा Wearable AC

समाचार ऑनलाइन – वाह रे! टेक्नोलॉजी… हमारी रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर बाहरी दुनिया में टेक्नोलॉजी ने इस कदर अपनी जड़े फैला ली है कि अब इसके बिना जीना सम्भव नहीं लगता. इसी टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को आरामदायक बना दिया है. इसे और आरामदायक बनाने के लिए सोनी ने एक अनोखा ‘wearable air conditioner’ निजात किया है, जो हमे ठंड और गर्मी से बचाएगा. हालांकि अभी भारत में यह डिवाइस उपलब्ध नहीं है.

तापमान कर सकते हैं कंट्रोल

जी हाँ, अगर आप घर से बाहर हैं और गर्मी से बचना चाहते हैं तो आप इसके इस्तेमाल से चलते-फिरते, उठते-बैठते AC का आनंद उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप ठंडी से बचना चाहते हैं तो यह डिवाइस आपको गर्माहट प्रदान करेगी. या यूं कहें इसके तापमान को हमारे हिसाब से कंट्रोल किया जा सकता है.

डिवाइस मोबाईल से हों जाता है कनेक्ट

इस डिवाइस में लीथियम आयन बैटरी है जिसे लगभग 2 घंटे की चार्जिंग में पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है. यह काफी हल्का डिवाइस है. इसमें ब्लूटूथ भी है, जो फोन से कनेक्टेड होता है.

पुरुषों के लिए अंडरवियर भी उपलब्ध

इस वियरेबल एयर कंडीशनर का नाम है REON POCKET डेवलप रखा गया है. इस वियरेबल डिवाइस को इनर और आउटर वियरेबल (पहनने वाला) के तौर पर पहना जा सकता है. इतना ही नहीं इस पॉकेट साइज डिवाइस को आप छोटे बैग में या अपनी गर्दन के पीछे भी लगा सकते हैं. अगर आपको यह भी नहीं करना है तो आप डेडिकेटिड अंडरवियर के साथ इसे पहन सकते हैं. अर्थात इस सुविधा के लिए अलग से अंडरवियर तैयार की गई है. बस इतना करना होगा कि इसे पहनने के बाद डिवाइस को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करना होगा. क्यूंकि इसके बाद आप स्मार्टफोन की सहायता से डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं.

अभी जापान के लोग ले रहे हैं डिवाइस के मजे

भारत में यह डिवाइस उपलब्ध नहीं है. यह रियॉन पॉकेट डिवाइस फिलहाल जापान में ही उपलब्ध है. यहाँ पर इसकी कीमत 14,080 येन (जापानी मुद्रा) है. इस डिवाइस के साथ एक अंडरवियर भी मिलता है.