अब आवासीय योजना के लिए निकला मोर्चा

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – मासुलकर कालोनी स्थित उद्यमनगर में गार्डन और वार्ड सेंटर की आरक्षित जमीन पर यशवंतनगर झुग्गी पुनर्वास (एसआरए) परियोजना को लेकर स्थानीय नागरिकों द्वारा मोर्चा निकालकर विरोध दर्शाया है। इसके चलते परियोजना का काम रोक दिया गया है।।अब यशवंतनगर पुनर्वास कृति समिति ने मोर्चा निकालकर मांग की है कि परियोजना की कार्यवाही शीघ्र शुरू की जानी चाहिए। एक प्रतिनिधिमंडल ने पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा गया है कि किसी भी राजनीतिक दबाव में न आकर गरीबों के लिए इस आवास परियोजना को पूरा किया जाय।
इस बारे में यशवंतनगर पुनर्वास कृति समिति के अध्यक्ष अविनाश चौधरी ने बताया कि, यह आवास परियोजना झुग्गी निवासियों के लिए एक बुनियादी जरूरत है। इससे यहां के गरीबों के अपने घर के सपने पूरे होंगे। कानूनी बाध्यताओं को पूरा करने के बाद ही परियोजना को लागू किया जा रहा है। केवल एक हाईफाई कॉलोनी से सटे रहने की वजह से बिना किसी ठोस कारण के गृह परियोजना का विरोध करना गलत है। यह परियोजना हमारे लिए जरूरी है, हमें भी हाई प्रोफाइल रहने का हक हैं। इसके लिए, सभी को विरोध की भूमिका त्यागकर इस परियोजना को पूरा करने के लिए सहयोग करना चाहिए।
ज्ञात हो कि दो दिन पहले उद्यमनगर बचाव समिति की ओर से यशवंतनगर झोपडपट्टी एसआरए अंतर्गत पुनर्वसन व प्रधानमंत्री आवास योजना का विरोध किया। भोसरी के विधायक महेश लांडगे के हस्तक्षेप से मनपा प्रशासन ने 25 मई तक इन आवासीय योजनाओं  पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। इसके विरोध में यशवंतनगर पुनर्वसन कृति समिति ने भी मोर्चा निकाला। मनपा आयुक्‍त श्रावण हर्डीकर से मुलाकात करनेवाले यशवंतनगर पुनर्वसन कृति समिति के प्रतिनिधि मंडल में समिति के अध्यक्ष अविनाश चौधरी, शिवशंकर उबाले, फारूक कुरेशी,अल्ताफ शेख, प्रवीण कांबले, अजीज शेख, सविता गायकवाड, ज्योती चौधरी, सीमा खरंगुले, जीलानी सय्यद, सुरेश रोकडे, अवी लोंढे शामिल थे। मोर्चा में विविध संगठनों पदाधिकारी व यशवंतनगर झोपडपट्टी की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई थी।