अब ऑस्ट्रिया के चांसलर ने कहा-राजनीतिक इस्लाम पूरे यूरोप के लिए बड़ा खतरा, सभी एकजुट हों

वियना. ऑनलाइन टीम  : फ्रांस से उठी आग में अब ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने घी डालने का काम किया है। कुर्ज ने यूरोपीय यूनियन से अपील की कि वियना आतंकी हमले से सबक लेते हुए अपने ‘सहिष्णुता की गलतफहमी’ को खत्म कर लें और मान लें कि राजनीतिक इस्लाम यूरोप की जीवनशैली के लिए बड़ा खतरा बन गया है।  लिहाजा,  कड़ाई से इससे निपटने पर फोकस करें।

कुर्ज का बयान ऐसे समय पर आया है जब यह खुलासा हुआ है कि वियना के हमले को अंजाम देने वाला कुजतिम फेजजुलाई को अप्रैल 2019 में सीरिया जाकर आईएसआईएस में शामिल होने के प्रयास में जेल भेजा गया था। हालांकि कुजतिम को बाद में कम उम्र को देखते हुए रिहा कर दिया गया था। उस समय आतंकी ने दावा किया था कि उसे ‘गलत मस्जिद’ ने भटका दिया था।

कुजतिम ने वियना में 6 जगहों पर गोली चलाकर 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। कुर्ज ने कहा कि अगर आतंकी को रिहा नहीं किया गया होता, तो यह आतंकवादी हमला संभव नहीं था।

ऑस्ट्रिया के चांसलर के ऑफिस ने बुधवार को कहा कि वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां के साथ संपर्क में हैं ताकि आतंकवाद से मिलकर निपटने पर चर्चा की जा सके। जर्मनी के एक मीडिया संस्थान से बातचीत में कुर्ज ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि हम इस सहिष्णुता की गलतफहमी का खात्मा देखेंगे।