अब इस बैंक को लगा 1775 करोड़ का चूना

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन –  देश में पहले से ही बैंकों की हालत खस्ता है। विजय माल्या और नीरव मोदी ने अलग-अलग बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाकर तबाह कर विदेश में ऐश फरमा रहे है। अब इलाहाबाद बैंक को भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) ने 1,774।82 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। इलाहाबाद बैंक ने एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा कि फॉरेंसिक ऑडिट और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बताया कि बैंक के कर्जदार बीपीएसएल ने 1,774।82 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। सीबीआई की एफआईआर में कंपनी के चेयरमैन संजय सिंघल, उपाध्यक्ष आरती सिंघल सहित अन्य निदेशकों के नाम संदिग्धों में शामिल हैं।इलाहाबाद बैंक ने आगे कहा कि यह पाया गया कि कंपनी ने बैंक के धन का दुरूपयोग किया और बैंकों के समूह से धन जुटाने के लिए खातों में हेराफेरी की है।

मामले में प्रक्रिया काफी आगे बढ़ चुकी है 

वर्तमान में यह मामला राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में है। मामले में प्रक्रिया काफी आगे बढ़ चुकी है और बैंक को अच्छी वसूली होने की उम्मीद है।उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में और अधिक बैंक बीपीएसएल की धोखाधड़ी के बारे में सूचना दे सकते हैं, क्योंकि अप्रैल में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई शिकायतों में कई अन्य बैंकों के नाम भी शामिल हैं।इसके बाद, मुख्य बैंक पीएनबी ने खाते को एनपीए घोषित कर दिया, जिसके बाद अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने भी इस ऋण खाते को एनपीए घोषित कर दिया।

बैंक केस दर्ज करा सकता है
माना जा रहा है कि अभी कुछ और बैंक भी बीपीसीएल द्वारा की गई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। दरअसल, सीबीआई ने अप्रैल में शिकायत दर्ज की थी, जिसमें कई कर्ज देने वाले बैंकों के नाम हैं। सीबीआई के मुताबिक, बीपीसीएल ने करीब 2,348 करोड़ रुपये अपने निदेशकों और स्टाफ के जरिए पीएनबी (आईएफबी नई दिल्ली, आईएफबी चंडीगढ़), ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (कोलकाता), आईडीबीआई बैंक (कोलकाता) और यूको बैंक (आईएफबी कोलकाता) के लोन खातों से 200 से ज्यादा फर्जी कंपनियों के खातों में डाले।