अब धोनी के संन्यास पर सुरेश रैना ने दिया बड़ा बयान 

नई दिल्ली, 27 जनवरी : भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि धोनी अभी भी टीम इंडिया के लिए  मददगार साबित हो सकते है. एक न्यूज़ पेपर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को उनकी अभी भी जरुरत है. लेकिन देखना होगा कि विराट कोहली उनके बारे में क्या फैसला लेते है. इस बीच भारतीय टीम कोच रवि शास्त्री ने कहा कि धोनी अभी भी टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते है.

धोनी बिना शोर शराबे के साथ चले जाएंगे

रैना ने एक अन्य न्यूज़ पेपर से बातचीत में कहा कि धोनी संभवता मार्च के  में इंडियन प्रेमियर लीग की तैयारी के लिए चेन्नई आएंगे। उन्हें अपने परिवार के साथ इतना समय बिताते हुए देखकर अच्छा लग रहा हैं. यदि वह खेलना छोड़गे तो बोना शोर शराबे के साथ चले जाएंगे।  लेकिन मैं उन्हें खेलते देखना चाहता हूं. वह फिट नज़र आ रहे है और कड़ी मेहनत कर .रहे है.

रैना का ध्यान आईपीएल पर

भारतीय रैना टीम में वापसी के सवाल  पर कहा कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने से उन्हे टीम इंडिया में फिर से खेलने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुझे खेलना है तो प्रदर्शन करना होगा। इसके लिए आईपीएल अच्छा मंच है. सबको पता है कि मैं किस तरह  खिलाडी हूं।