अब भाजपा लाई ‘दादा के बोलूं’

कोलकाता (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – तृणमूल कांग्रेस के ‘दीदी के बोलो'(डायल दीदी- ममता बनर्जी) कार्यक्रम को टक्कर देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अगले महीने अपने राज्य प्रमुख दिलीप घोष को लेकर ‘दादा के बोलूं’ (दादा से कहें) को लॉन्च करने का फैसला किया है। भाजपा के रणनीतिकारों के अनुसार, पार्टी के स्थानीय नेतृत्वकर्ता राज्य के विभिन्न स्थानों पर चाय पार्टियों का आयोजन करेगें, जहां घोष लोगों के बीच जाकर उनकी शिकायतों और सलाह को सुनेंगे।

राज्य में भाजपा पहले ही कार्यक्रम पर एक वीडियो को लॉन्च कर चुकी है। वीडियो में एक पोस्टर भी देखा जा सकता है, जिसमें घोष चाय पीते नजर आ रहे हैं।

‘दीदी के बोलो’ में लोगों को एक हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, जिस पर फोन करने पर सबसे पहले तृणमूल स्वयंसेवक फोन उठाते हैं और फिर फोन करने वालों को फोन पर बनर्जी से बात करने के लिए विभिन्न स्तरों से गुजरना पड़ता है।

इसके विपरीत, घोष विभिन्न इलाकों में खुद मौजूद होकर लोगों की समस्या सुनेंगे।