अब आपके आधार से जुडी नई सर्विस हो गई है शुरू ! अब केवल 15 दिनों में रिप्रिंट पाए 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने आधार ऐप का नया रूप लॉन्च किया है. इसका नाम mAadhaar App है. यह ऐप एप्पल और एंड्रॉयड प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे। इसकी मदद से आप आसानी से आधार का रिप्रिंट रिक्वेस्ट भेज सकते है. इसके लिए आपको सर्विस चार्ज के रूप में 50 रुपए देना होगा। एक बार रिक्वेस्ट भेजने पर 15 दिनों में इसे डिलीवर कर दिया जाएगा।

नए ऐप में मिलेगी ये सुविधाएं 
इस नए ऐप में ऑफलाइन KYC, QR कोड स्कैन, प्रिंटिंग का आर्डर करना, एड्रेस अपडेट करना, आधार वेरीफाई करना, ई-मेल वेरीफाई करना, यूआईडी रिट्रीव का रिक्वेस्ट जैसे काम आसानी से कर सकते है. आप इस ऐप के जरिये ऑनलाइन रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक कर सकते है.
ऐसे करे  mAadhaar App इंस्टॉल 
* गूगल या एप्पल प्ले स्टोर में जाएं
* इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें
*  इसके बाद आपको जरुरी रिक्वेस्ट देना होगा
* इसके साथ ही आपके फोन में ऐप इनस्टॉल कर दिया जाएगा
* अब आपको ऐप में नया पासवर्ड सेट करना होगा
* ऐप इस्तेमाल करने  से पहले इसका इस्तेमाल करना होगा
* यह पासवर्ड 4 डिजिट का होगा जो कि अंकों में ही होगा