अब सेवा विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन अमर मूलचंदानी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज

बिना अनुमति बैंक के रिकवरी विभाग से डेटा चोरी का आरोप
पिंपरी। कर्जदारों के साथ फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी करने को लेकर हिंजवड़ी और पिंपरी पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज होने के बाद अब सेवा विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन एड अमर मूलचंदानी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज हुआ है। पिंपरी चिंचवड़ की अग्रणी और पिंपरी मार्केट की आर्थिक नींव कहे जानेवाले सेवा विकास बैंक के चेयरमैन मूलचंदानी समेत चार निदेशकों ने धोखाधड़ी और घोटालों के आरोपों से घिरने के बाद हालिया इस्तीफ़ा दिया है। इसके बाद भी उनकी दिक्कतें कहीं कम होते नजर नहीं आ रही हैं। अब उनके खिलाफ चिंचवड़ पुलिस थाने में बैंक के रिकवरी विभाग के कम्प्यूटर से डेटा चोरी करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है। चोरी की यह वारदात सोमवार की सुबह पौने 12 बजे के करीब सेवा विकास बैंक की चापेकर चौक चिंचवडग़ांव स्थित चिंचवड़ शाखा में घटी।
इस बारे में सेवा विकास बैंक की रिकवरी ऑफिसर रश्मी महेश मंगतानी (52, निवासी सिंधु पार्क हाउसिंग सोसाइटी, पिंपले सौदागर, पुणे) ने चिंचवड़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार पुलिस ने बैंक के पूर्व चेयरमैन अमर मूलचंदानी (63, निवासी पिंपरी, पुणे), पूर्व अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल शर्मा (35, निवासी पिंपले सौदागर, पुणे), हितेश ढगे (32, निवासी कालेवाड़ी, पुणे) और एक अनजान व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 380, 447, 448, 451, 201, 34 के साथ आईटी एक्ट की धारा 66 के अनुसार मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले मूलचंदानी और बैंक के निदेशकों के खिलाफ हिंजवड़ी और पिंपरी पुलिस थाने में धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया गया है, जिनकी जांच शुरू रहने के बीच ही बैंक के चेयरमैन एड अमर मूलचंदानी समेत राजेश सावंत, चंद्रशेखर अहिरराव और एड सुनील डोंगरे नामक निदेशकों ने अपने पदों से इस्तीफे दिए थे।

चिंचवड पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक (क्राइम) विश्वजीत खुले से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह पौने 12 बजे के करीब सेवा विकास बैंक की चिंचवड़ शाखा में बैंक के पूर्व चेयरमैन अमर मूलचंदानी के कहने और पूर्व अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल शर्मा की सूचना पर हितेश ढगे अपने एक साथी के साथ आया। यहां बैंक मैनेजर की अनुमति लिए बिना वे रिकवरी विभाग में गए और निजी सामान ले जाने का बहाना बनाया। रिकवरी विभाग के कम्प्यूटर से बैंक का डेटा अपने पेन ड्राइव में कॉपी की और कुछ फाइलों में कागजात भी निकाल लिए। कागजात और पेन ड्राइव लेकर जाते वक्त बैंक के कर्मचारियों ने उन्हें रोका तब उन्होंने पिंपरी पुलिस थाने में दर्ज मामले की एफआईआर कक कॉपी और सेवा विकास बैंक के नाम का नक्शा आदि फाड़कर सबूत नष्ट कर दिये। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के पास छानबीन चल रही गैलेक्सी कंस्ट्रक्शन की फाइल भी ढगे और उसके साथी ने चुरा ली। पुलिस ने मूलचंदानी, शर्मा, ढगे और उसके एक साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।