मनपा के कार्यकारी अभियंता समेत तीन अधिकारियों को नोटिस

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल हॉस्पिटल (वाईसीएम) में मेडिकल कॉलेज और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रम शुरू करने के लिहाज से विद्युतीकरण के कामों को 7 अप्रैल तक पूरा करने के आदेश का पालन नहीं हो सका है। यहाँ पिंपरी चिंचवड़ मनपा में सत्तादल भाजपा द्वारा 3 जून को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों मनपा के मेडिकल कॉलेज के उदघाटन की तैयारियों में है। इसमें बरती जा रही ढिलाई को गम्भीरता से लेते हुए मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने मनपा बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता, उपअभियंता व कनिष्ठ अभियंता को नोटिस जारी की है। इसमें तुम्हारी वेतनवृद्धि क्यों न रोकी जाय? इसका जवाब मांगा गया है।
मनपा के मेडिकल कॉलेज के उदघाटन के लिहाज से सभी जरूरी कार्यवाही पूरी करने के आदेश मनपा आयुक्त ने प्रशासन को हालिया हुई ब्यौरा बैठक में दिये। इस बैठक में सभागृह नेता एकनाथ पवार, स्थायी समिती अध्यक्ष विलास मडीगेरी, चिकित्सा अधिष्ठाता डॉ. राजेंद्र वाबले, चिकित्सा विभागप्रमुख डॉ. पद्माकर पंडीत, सहायक आयुक्‍त मनोज लोणकर, मंगेश चितले और चिकित्सा व अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में पिछली बैठक के फैसलों का ब्यौरा लेने पर विद्युतीकरण का काम समय पर पूरा नहीं हो सकने की जानकारी सामने आई। इस पर मनपा आयुक्त ने उपरोक्त कार्रवाई के आदेश प्रशासन को दिए।
गौरतलब हो कि, मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल में मेडिकल कॉलेज और सात पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस शुरू करने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद ने मान्यता दी है। मेडिकल कॉलेज के लिए 103 पद मंजूर किये गए हैं। नए कोर्सेस के लिए 9 प्राध्यापक, 15 सहयोगी प्राध्यापक, 21 सहायक प्राध्यापक कुल 45 सीटें भरी जाएंगी। आचारसंहिता के बाद इसके विज्ञापन जारी किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज शुरू करने वाली पिंपरी चिंचवड़ मनपा पूरे देश की पहली मनपा साबित होगी। इससे वाईसीएम हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी को भी दूर किया जा सकेगा, यह उम्मीद जताई जा रही है।