फटेहाल पाक में हेलिकॉप्टर से बरसे नोट, वीडियो वायरल  

इस्लामाबाद. ऑनलाइन टीम : हर पाकिस्तानी पर मौजूदा आंकड़े के अनुसार लगभग 1 लाख 75 हजार रुपये का कर्ज है। कर्ज का यह बोझ पाकिस्तानियों के ऊपर पिछले दो साल में बढ़ा है। यानी जब इमरान ने पाकिस्तान की सत्ता संभाली थी, तब देश के हर नागरिक के ऊपर 120099 रुपये का कर्ज था। मतलब इसमें इमरान खान की सरकार का योगदान 54901 रुपये है, जो कर्ज की कुल राशि का 46 फीसदी हिस्सा है, लेकिन शाहखर्ची में कोई कमी नहीं। अक्सर ही ऐसे मामले सामने आते रहे हैं, जब सिर्फ नुमाइश के लिए लाखों-करोड़ों फूंक दिए जाते हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन इलाके में भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

काफी नजदीक उड़ान भर रहे एक हेलिकॉप्टर को लोग कौतूहलवश देखने लगे। आश्चर्य का ठिकाना तब और नहीं रहा, जब हेलिकॉप्टर से हवा में नोट बिखेरे जाने लगे। पता चला कि एक शादी के समारोह में बरातियों पर उक्त हेलिकॉप्टर से फूल और नोट बरसाए जा रहे थे। वीडियो में नजर आ रहा है कि  जैसे ही बारात मैरिज हॉल में पहुंची, दुल्हे के पिता, दोस्त और रिश्तेदारों ने अतिथियों पर डॉलर और नोट बरसाना शुरू कर दिया। आवाम की भीड़ लग गई। लोग बगैर कोई मालूमात हासिल किए नोट बटोरने में लगे रहे।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पता चला कि दूल्हे का भाई विदेश में रहता है। उसने शादी का जश्न मनाने के लिए खासतौर पर हेलिकॉप्टर किराए पर लिया था। हालांकि सोशल मीडिया पर इस फालतू खर्च की कड़ी आलोचना भी हो रही है। लोग कह रहे हैं कि इतने पैसे में कई पाकिस्तानी लड़कियों का घर बस सकता था।

देखा जाए तो देश की राजनीति अपनी खराब अर्थव्यवस्था के लिए समान रूप से दोषी है। इसके अधिकांश राजनेता धनी परिवारों से आते हैं, वे गरीबों की जरूरतों को समझने में विफल होते हैं। देश के नौकरशाहों और सेनापतियों के साथ, वे अपने हितों का पीछा करते हैं और बदले में देश को नष्ट कर रहे हैं। राजनीति में अभिजात्यवाद ने भी भ्रष्टाचार को जन्म दिया है। इमरान खान के पूर्ववर्ती नवाज शरीफ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। भ्रष्टाचार ने अर्थव्यवस्था को त्रस्त कर दिया है। यही हकीकत है पाक की, लेकिन पाक है कि मानता नहीं। कभी अपने चेहरे को ढंग से आइने में निहारता नहीं।