‘इतने अपराधी तो एक जेल में नहीं होंगे जितने की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में है’

मुंबई : ऑनलाइन टीम – मौजूदा समय में राज्य में राकांपा के नेताओं को लेकर काफी विवाद शुरू है। दरअसल एक ओर एनसीबी ने ड्रग्स मामले में अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के दामाद को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरी ओर सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे पर एक महिला द्वारा बलात्कार जैसे गंभीर अपराध का आरोप लगाया गया है। इन दोनों घटनाओं ने एनसीपी को मुश्किल में डाल दिया है। इसमें खुद शरद पवार ने कहा है कि धनंजय मुंडे पर लगे आरोप गंभीर हैं।

नवाब मलिक के खिलाफ कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं हैं, उनके रिश्तेदारों को गिरफ्तार करने के लिए इस्तीफा देने की मांग गलत है। खुद नवाब मलिक ने कहा है कि गुन्हा कोई भी करे हमे न्यायपालिका पर विश्वास रखना होगा। न्यायपालिका उसे सजा देगी। इस वजह से शरद पवार ने भी नवाब मलिक को क्लीन चिट दे दी है। लेकिन, धनंजय मुंडे पर बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इस पर शरद पवार ने कहा था कि इस मामले में चर्चा करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि कल देर रात पार्टी नेताओं की एक बैठक हुई।

एनसीपी मंत्रियों पर लगे आरोप के बाद पूर्व सांसद नीलेश राणे ने भी राकांपा पर टिप्पणी की है। नीलेश राणे ने एक ट्वीट कर कहा कि लोगों को नरेंद्र मोदी की वजह से डिजिटल भुगतान करने की आदत पड़ गई और डिजिटल भुगतान की वजह से नवाब मलिक का दामाद ड्रग के मामले में पकड़ा गया। एनसीपी में क्या चल रहा है? उन्होंने कहा कि इतने सारे अपराधी एक जेल में नहीं होंगे जीतने की एक पार्टी में है।

https://twitter.com/meNeeleshNRane/status/1349717579519049728

निलेश राणे ने विश्वास नांगरे पाटिल और शरद पवार के बीच मुलाकात पर भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मुंबई के सहपुलिस आयुक्त बलात्कार मामले में एक पार्टी के नेता के साथ कैसे मिल सकते है ? वो भी उनके घर पर। उन्होंने कहा इससे लोगों का पुलिस से विश्वास उठ जायेगा। नीलेश राणे ने कमिश्नर की भी आलोचना की।