उत्तर कोरिया के स्वास्थ्य हालात बेहद चिंताजनक : रेड क्रॉस

सियोल, 27 दिसम्बर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – उत्तर कोरियाई रेड क्रॉस ने प्योंगयांग पर लगे कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों के परिणामस्वरूप देश के स्वास्थ्य हालात को बेहद चिंताजनक करार दिया है। समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस एवं रेड क्रिसेंट सोसाइटीज (आईएफआरसी) महासंघ ने एक बयान में हालात को ‘दुनिया के सबसे पुराने और विस्मृत संकटों में से एक’ बताते हुए देश को अधिक मानवीय सहायता मुहैया कराने की जरूरत को रेखांकित किया है।

उत्तर कोरिया शासन पर संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका द्वारा आर्थिक व राजनीतिक प्रतिबंध लगा गए हैं ताकि उत्तर कोरिया अपने बैलेस्टिक व परमाणु हथियार कार्यक्रम को बंद करने के लिए मजबूर हो।

समाचार एजेंसी एफे ने योनहाप के हवाले से कहा कि उत्तर कोरिया रेड क्रॉस के महासचिव री हो-रिम के मुताबिक, “देश में स्वास्थ्य हालात अत्यंत चिंताजनक हैं और बुनियादी दवाओं पर प्रतिबंधों का प्रभाव बेहद गंभीर पड़ रहा है।”

आईएफआरसी के एक अधिकारी ने कहा, “प्रतिबंध रेड क्रॉस जैसी एजेंसियों की आपूर्ति व हमारी मदद को बढ़ाने की क्षमता को प्रभावित करना जारी रखेंगे।”

आईएफआरसी के मुताबिक, 1.03 करोड़ उत्तर कोरियाई खाद्य असुरक्षा कुपोषण और बुनियादी सेवाओं तक पहुंच में कमी से जूझ रहे हैं।

यह समस्याएं 2018 में अधिक गर्मी, सूखे, तूफान, बाढ़ जैसी आपदाओं से और भी बदतर हो गईं हैं।