सावधान ! पलभर में ‘गायब’ हो सकती है आपके जीवनभर की कमाई, ATM इस्तेमाल पर मंडराया ‘यह’ संकट, जानें

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – ATM का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. ATM का इस्तेमाल सावधानी से करें, नहीं तो कई सालों की कमाई कुछ ही सेकंड में गायब हो सकती है. ATM ग्राहकों के लिए एक परेशान करने वाली बात सामने आई है, जिसके मुताबिक उत्तर कोरिया से मैलवेयर वायरस के जरिए भारतीय एटीएम का डेटा चोरी किया जा रहा है.

मालवेयर क्या है
कैस्परस्काई ग्लोबल रिसर्च एंड एनालिसिस टीम के सुरक्षा शोधकर्ता कोन्स्टान्टिन जायकोव ने मैलवेयर के बारे में बताया है. जायकोव के अनुसार, पैसे चुराने वाले एक शातिरों का ग्रुप इस कृत्य को अंजाम दे रहा है. इस ग्रुप का खुलासा पहली बार साल 2014 में हुआ था, जब समूह ने सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट पर अटैक किया था. इसी समूह ने साल 2016 में अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई देशों पर साइबर अटैक किया था.

साल 2018 से भारतीय नागरिक निशाने पर
कैस्परस्काई ग्लोबल रिसर्च ने ATMDtrack मालवेयर पर शोध किया है. भारतीय नागरिक साल 2018 से इस ग्रुप के निशाने पर हैं. सिक्योरिटी रिसर्चर्स टीम के अनुसार, वायरस एटीएम में लगाया या प्लांट किया जाता है और फिर यह कार्ड और पिन की जानकारी को रिकॉर्ड कर लेता है. इस जानकारी का इस्तेमाल करके यह हमारे बैंक खाते से पैसा उड़ा लेते हैं.

यह वायरस इतना घातक है कि यह बता सकता है कि आपने एटीए में कौन सा पिन डाला है. यहां तक कि दूर बैठा हैकर भी इसे आसानी से एक्सेस कर सकता है.