विधायक लक्ष्मण जगताप के समर्थन में उतरे उत्तर भारतीय

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – चिंचवड विधानसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा- शिवसेना महायुति के प्रत्याशी लक्ष्मण जगताप के प्रचारार्थ कालेवाडी में उत्तर भारतीय समाज की महासभा का आयोजन किया गया था। इसमें भाजपा के उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र उर्फ बबलू सोनकर व शहराध्यक्ष विकास मिश्रा, वरिष्ठ नेता नेताजी सिंह, भूतपूर्व नगरसेविका ज्योति भारती ने ‘उत्तर भारतीयों का हाथ, आमदार लक्ष्मण जगताप के साथ’ का नारा लगाते हुए उन्हें भारी वोटों से जीताने का भरोसा दिलाया।
इस महासभा का आयोजन भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के शहर उपाध्यक्ष आकाश भारती ने किया था। इसमें कालेवाडी, रहाटनी, थेरगांव इलाके में बसे उत्तर भारतीय बड़ी संख्या में मौजूद थे। भूतपूर्व नगरसेवक विनायक गायकवाड़ इस अवसर पर उपस्थित थे। यहां उपस्थित जनसमुदाय से अपील करते हुए पूर्व नगरसेविका ज्योति भारती ने कहा कि, विधायक जगताप ने चिंचवड़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र का कायापलट किया है। महाराष्ट्र में सबसे विकासशील चुनाव क्षेत्र के तौर पर चिंचवड़ की पहचान बनी है। इस क्षेत्र के शास्वत विकास के लिए तमाम उत्तर भारतीयों ने विधायक जगताप को समर्थन देने का फैसला किया है।
देवांग कोष्टी समाज ने भी दिया जगताप को समर्थन
पुणे और पिंपरी चिंचवड़ देवांग कोष्टी समाज संगठन ने चिंचवड़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा- शिवसेना- आरपीआई- रयत क्रांति शेतकरी संगठन- शिवसंग्राम संगठन महायुति के प्रत्याशी विधायक लक्ष्मण जगताप को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। संगठन के अध्यक्ष सुरेश तावरे ने समर्थन का पत्र सौंपा है। इस मौके पर संगठन के कोषाध्यक्ष भगवानराव गोडसे, उपाध्यक्ष दत्ता लिपारे, सचिव सुनिल ढगे, अशोकराव भुते, सुनिल डहाके, भरत आमणे, प्रमोद भागवत, सतीश लिपारे, निलेश जगताप, दत्ता ढगे, अमोल तावरे आदि उपस्थित थे।