मौजूदा विधायक जगताप, भेगड़े और चाबुकस्वार का नामांकन दाखिल

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र के श्रम, पर्यावरण व पुनर्वसन मंत्री बाला भेगड़े समेत मौजूदा विधायक लक्ष्मण जगताप और एड गौतम चाबुकस्वार ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किए। भेगड़े ने मावल, जगताप ने चिंचवड़ और चाबुकस्वार ने पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से नामांकन भरा है। इससे पहले इन विधायकों ने अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों से निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तक विशाल रैलियों के जरिए जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया।
मावल विधानसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा ने लगातार तीसरी बार बाला भेगड़े को प्रत्याशी घोषित किया है। आज सुबह उन्होंने बैलगाड़ी से रैली निकालकर मावलवासियों से आशीर्वाद लिया। वडग़ांव मावल में हजारों समर्थकों की भीड़ में जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया। मावल से उम्मीदवारी पाने के लिए भाजपा में काफी होड़ मची थी। पार्टी के 14 नेताओं ने इस सीट के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। पार्टी द्वारा बाला भेगड़े को प्रत्याशी घोषित करने के बाद भाजपा के सुनील शेलके को राष्ट्रवादी कांग्रेस ने उम्मीदवारी घोषित की है, जबकि अन्य तीव्र इच्छुक रविन्द्र भेगड़े ने बतौर निर्दलीय नामांकन भरा है।
पिंपरी चिंचवड भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप चिंचवड विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चौथी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पहला चुनाव उन्होंने निर्दलीय के तौर पर जीता था। इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस और गत चुनाव उन्होंने भाजपा की ओर से लड़ा और जीता था। आज उन्होंने पिंपले गुरव से विशाल रैली निकालकर जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया। सांसद गिरीश बापट, शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक महेश लांडगे, आरपीआई शहराध्यक्ष सुरेश निकालजे आदि उनके साथ थे। जगताप के मुकाबले तगड़े प्रत्याशी की तलाश में रही राष्ट्रवादी कांग्रेस ने स्थायी समिति के भूतपूर्व सभापति और विधायक जगताप के परम शिष्य प्रशांत शितोले को मैदान में उतारा है, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हो सकी है।
पिछले चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी अण्णा बनसोडे के ‘ओवर कॉन्फिडेंस’ की वजह से विधायकी की लॉटरी जीते शिवसेना विधायक एड गौतम चाबुकस्वार पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से दूसरी बार अपना नसीब आजमा रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने पिंपरी से प्राधिकरण स्थित निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तक रैली के जरिए जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया। सांसद श्रीरंग बारणे, भाजपा के राज्यसभा सांसद अमर साबले, भाजपा की नेता उमा खापरे, उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, शिवसेना शहरप्रमुख योगेश बाबर आदि उनके साथ थे। बहरहाल चाबुकस्वार को महायुति के प्रमुख दल भाजपा से बगावत की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उनके खिलाफ भाजपा नेता व लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे महामंडल के अध्यक्ष अमित गोरखे और नगरसेवक बालासाहब ओव्हाल और आरपीआई की वरिष्ठ नेता चन्द्रकान्ता सोनकांबले ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन भरा है।