गुरुवार की शाम पिंपरी चिंचवड़ शहर में पानी नहीं

संवाददाता, पिंपरी। रावेत के अशुद्ध जल उपकेंद्र में बिजली संबन्धी देखभाल दुरुस्ती के काम के लिए गुरुवार को पिंपरी चिंचवड़ की जलापूर्ति यंत्रणा बंद रखी जा रही है। गुरुवार की सुबह की जलापूर्ति के बाद दुरुस्ती का काम शुरू किया जाएगा, इससे शाम को शहर में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। इसके अलावा शुक्रवार की सुबह भी जलापूर्ति सुचारू नहीं हो सकेगी, ऐसा पिंपरी चिंचवड़ मनपा के जलापूर्ति विभाग ने एक विज्ञप्ति के जरिये सूचित किया है।
मावल के पवना डैम से पिंपरी चिंचवड शहर को जलापूर्ति की जाती। रावेत में पवना नदी के तटबन्ध से अशुद्ध जल लेकर सेक्टर 23 निगडी में शुद्धिकरण की प्रक्रिया के बाद उसकी पूरे शहर में आपूर्ति की जाती है। जलापूर्ति विभाग ने रावेत और निगड़ी के जलकेंद्रों में बिजली संबन्धी देखभाल दुरुस्ती का काम करना जरूरी है। इसके अलावा जल वितरण व्यवस्था की देखभाल दुरुस्ती के लिए जलापूर्ति यंत्रणा बन्द रखी जायेगी। गुरुवार की शाम की।जलापूर्ति नहीं हो सकेगी और शुक्रवार की सुबह की जलापूर्ति भी कम दाब और अनियमित रुप से होने की संभावना जताते हुए जलापूर्ति विभाग ने शहरवासियों से पानी का सोच समझकर इस्तेमाल करने और पानी का बचत करने की अपील की है।