अब नहीं मार सकेगा कोई पत्थर, हमने हटा दिया है धारा तीन सौ सत्तर

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 और 35 ए रद्द करने के बाद अब जम्मू- कश्मीर में शांति है। आनेवाले पांच सालों में वहां भी विकास नजर आने लगेगा। यह दावा करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने अपने अंदाज में धारा 370 हटाने के फैसले का समर्थन किया। पिंपरी चिंचवड़ शहर में पधारे आठवले ने कविता सुनाते हुए कहा, जम्मू कश्मीर में अब नहीं मार सकेगा कोई पत्थर, क्योंकि हमने रद्द कर दिया है धारा तीन सौ सत्तर।
पिंपरी चौक स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक परिसर में पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा विकसित की गई भीमसृष्टि का उदघाटन और माता रमाई आंबेडकर स्मारक के निर्माण कार्य का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले के हाथों किया गया। मार्च 2016 में भीमसृष्टि का निर्माण शुरू किया गया था। 2363 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित की गई इस परियोजना की लागत साढ़े आठ करोड़ रुपए है। यहां डॉ आंबेडकर की जीवनी पर आधारित 19 म्यूरल्स बनाये गए हैं।
इस समारोह में महापौर राहुल जाधव, सांसद श्रीरंग बारणे, अमर साबले, विधायक एड गौतम चाबुकस्वार, महेश लांडगे, लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे महामंडल के अध्यक्ष अमित गोरखे, पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त श्रावण हार्डीकर, आरपीआई (आठवले गट) की वरिष्ठ नेता चंद्रकांता सोनकांबले, बालासाहेब भागवत, नए शहराध्यक्ष सुरेश निकालजे, आरपीआई की ट्रांसपोर्ट इकाई के नेता अजीज शेख, पूर्व नगरसेवक मारुति भापकर आदि समेत मनपा पदाधिकारी, अधिकारी, नगरसेवक मौजूद थे।
आठवले ने अपने भाषण में देश को नाम, गांव, जाति, धर्म से बड़ा बताकर कहा कि, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की सीख से देश में परिवर्तन हो रहा है। हमारे देश में जाति – धर्म अलग- अलग हों मगर संस्कृति एक है। हर किसी को धर्म स्वतंत्रता है, कोई कोई भी धर्म स्वीकार सकता है। मगर धर्मांतर के लिए लालच देना या बल का प्रयोग कर दबाव बनाना गलत है। देहूरोड के बुद्ध विहार के विकास के लिए सरकार ने तीन करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। इसके लिए और आठ- दस करोड़ मंजूर कर वहां अच्छे तरीके से विकास किया जाएगा, यह जानकारी भी उन्होंने दी।