अब पाकिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं, ‘इंडियन आर्मी’ में शामिल हुई अमेरिकी खतरनाक ‘रायफल’

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कई दशकों से भारतीय सेना अपना ताकत पूरी दुनिया को दिखा रही है। अब इंडियन आर्मी में आधुनिकीकरण की प्रक्रिया के तहत 10 हजार सिग सउर रायफल के पहले बैच को शामिल कर लिया है। जिसके बाद भारतीय सेना की ताकत दुगुनी हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इन अत्याधुनिक राइफलों का प्रयोग जम्मू-कश्मीर में आतंकरोधी अभियान में किया जाएगा।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने अपने अग्रिम पंक्ति के सैनिकों को अधिक सक्षम बंदूकों से लैस करने के लिए फास्ट ट्रैक प्रक्रियाओं के तहत 72,400 राइफलों के निर्माण का ऑर्डर दिया है। इन राइफलों को जम्मू-कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के उत्तरी कमांड को सौंप दिया गया है। सेना की यह कमांड जम्मू-कश्मीर में आतंकरोधी अभियानों और सीमा पर पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देती है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल के भीतर इसे भारतीय सेना को सौंप दिया जाएगा क्योंकि, इन रायफलों के लिए अनुबंध फास्ट-ट्रैक खरीद (एफटीपी) के तहत किया गया है। पाकिस्तान और चीन से बढ़ते खतरों को देखते हुए भारतीय सेना को फास्ट-ट्रैक प्रक्रिया के तहत करना पड़ा है। सिग सउर SIG716 7.62×51 मिमी असॉल्ट राइफलें भारत में निर्मित 5.56×45 मिमी इंसास राइफलों की जगह लेंगी।