मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायकों के बेंगलुरू में होने की कोई जानकारी नहीं : भाजपा

बंगलुरू, 5 मार्च (आईएएनएस)| कर्नाटक भाजपा के प्रवक्ता जी. मधुसूदन ने गुरूवार को कहा कि उन्हें मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायकों के बेंगलुरू पहुंचने की कोई जानकारी नहीं है। मधुसूदन ने आईएएनएस को बताया, “बल्कि मैंने खुद कल टीवी पर देखा कि मध्यप्रदेश के कुछ विधायक आए हैं और बेंगलुरू में रुके हैं। बेंगलुरू बहुत बड़ा शहर है, कोई भी यहां आ सकता है और रुक सकता है। यहां बहुत बड़े होटल हैं।”

हालांकि, उन्होंने कहा कि यह अफवाह खासी गरम रही कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में तख्तापटल हुआ है।

उन्होंने कहा, “मैंने सुना था कि, मध्यप्रदेश में कुछ विद्रोही नेता हैं, जो कमल नाथ और उनके प्रशासन के खिलाफ हैं और वे कांग्रेस सरकार को गिराना चाहते हैं। इसलिए वो खुद अपनी मर्जी से भाजपा में शामिल होंगे, लेकिन वो वास्तव में बेंगलुरू आए या नहीं, ये मैं नहीं जानता। ”

मधुसूदन ने कहा कि उन्हें मध्यप्रदेश के उन विधायकों के नाम नहीं पता है जो भाजपा में शामिल होना चाहते हैं या उनमें से कोई चिकमंगलूर भी गया था।