मनपा आयुक्त ने दिया स्थायी समिति को झटका

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – सत्तादल के हाथों के कठपुतली बनकर रह जाने जैसे आरोपों से अक्सर घिरे रहनेवाले पिंपरी चिंचवड मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने स्थायी समिति को जोरदार झटका दिया है। समिति सभापति विलास मडिगेरी की पहली ही बैठक में पारित मनपा के कानूनी सलाहकार और कानूनी अधिकारी नियुक्ति का सदस्य प्रस्ताव आयुक्त ने खारिज कर दिया है। उसकी बजाय कर्मचारी चयन समिति द्वारा की गई सिफारिश के मुताबिक इन दोनों पदों पर नई नियुक्तियां की है। इसके अनुसार एड ज्योति पांडे मनपा की नई कानूनी सलाहकार और एड अश्विनी भोसले नई कानूनी अधिकारी नियुक्त की गई हैं।
मनपा के कानूनी सलाहकार एड सतीश पवार और कानूनी अधिकारी एड सर्जेराव लावंड के रिटायर हनर से ये दोनों पद रिक्त पड़े हैं। स्थायी समिति सभापति विलास मडिगेरी ने अपनी अध्यक्षता की पहली ही सभा में कानूनी सलाहकार के तौर पर एड अजय सूर्यवंशी और एड आतिश लांडगे को अतिरिक्त कानूनी सलाहकार पद पर नियुक्ति का प्रस्ताव पारित किया। एड सूर्यवंशी को मासिक 50 हजार रुपये और एड लांडगे को मासिक 35 हजार रुपये मानदेय देने का फैसला भी किया गया। मगर मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर इस सदस्य पारित प्रस्ताव को खारिज कर दिया। उन्होंने इन पदों की भर्ती की प्रक्रिया के बाद कर्मचारी चयन समिती द्वारा की गई सिफारिश के अनुसार ने अतिरिक्त कानूनी सलाहकार पद पर एड ज्योति अनिल पांडे और कानूनी अधिकारी पद पर एड अश्विनी कृष्णानाथ भोसले की नियुक्ति की गई। पांडे को मासिक 35 हजार रुपये और भोसले को मासिक 30 हजार रुपये मानदेय देने का फैसला किया गया है। यह नियुक्तियां छह माह के लिए है, इसका प्रस्ताव भी स्थायी समिति ने हालिया परित किया है।