सरकार लांच कर रही है ‘यह’ खास प्रोडक्ट, आपकी चाय का बढ़ेगा ‘जायका’, स्वास्थ्य भी रहेगा ‘बेहतर’

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन- केंद्र सरकार ग्रामीण लोगों के उत्थान के लिए कई योजनाएं प्रभाव में लाई हैं, जिससे कई ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं. इसके बाद अब केंद्र सरकार ग्रामीण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक ऐसी नई योजना लाने जा रही है, जो आपके चाय का स्वाद तो बदलेगी ही साथ ही आपके स्वास्थ्य के लिए गुणकारी साबित होगी. जी हां, केंद्र सरकार जो नई योजना लाने जा रही है उसके तहत शहद के क्यूब लॉन्च किए जाएंगे. इस खास प्रोडक्ट का उपयोग चीनी या शक्कर की जगह किया जा सकेगा.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सरकार ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए यह नई योजना शुरू करने जा रही है, जिसके अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा अगले 6 महीने में शहद क्यूब लांच किए जाएंगे.

6 महीने के बाद होगी इस प्रोडक्ट की लांचिंग

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में इस विशेष फल की जानकारी देते हुए बताया कि, सरकार द्वारा शहद के क्लस्टर बनाने का कार्य किया जा रहा है. यह क्लस्टर उच्च गुणवत्ता के शहद से बनाए जा रहे हैं, जो बिलकुल चीनी की तरह ही क्यूब में होंगे. उन्होंने आगे बताया कि खादी ग्रामोद्योग आगामी द्वारा आगामी कुछ महीने में शहद के क्यूब की बिक्री शुरू करेगा. फलस्वरूप लोग लगभग 6 महीने में लोग चीनी के क्यूब की जगह शहद के क्यूब डालकर चाय पी सकेंगे.

भारत क्राफ्ट नाम से नया ई-कॉमर्स पोर्टल शुरू होगा
इस दौरान गडकरी ने बताया कि MSME मंत्रालय ‘भारत क्राफ्ट’ नाम से नया ई-कॉमर्स पोर्टल शुरू करने जा रहा है. यह भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ मिलकर चलाया जा सकता है. इस पोर्टल की जानकारी देते हुए गडकरी ने बताया कि इस पोर्टल पर एमएसएमई के सभी उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. फलस्वरूप देश-विदेश के लोग घर बैठे कश्मीर का शॉल खरीदा या अन्य देसी वस्तुएं खरीद सकेंगे.