अधिकारियों पर भड़के नितिन गडकरी, बोले- सरकार फ़ोकट में तनख्वाह देने के लिए बैठी है क्या

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम –

केंद्रीय सड़क परिवहन और MSME मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर सरकारी अफसरों को दो टूक सुनाया है। एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “क्या सरकार केवल इसलिए है कि अधिकारियों को फोकट की सैलरी दी जाए?” गडकरी ने ये बातें टेक्नोलॉजी सेंटर्स एंड एक्सटेंशन सेंटर्स ऑफ MSME उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बोलीं। इस कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअली किया गया था।

दरअसल बुधवार को MSME डिपार्टमेंट के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में MSME विभाग के टेक्नॉलॉजी सेंटर का उद्घाटन होना था। इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमाम अधिकारी जुड़े हुए थे। इस दौरान अधिकारियों द्वारा काम न करने की शैली पर उन्हें वेतन की याद दिलाते हुए गडकरी ने उदाहरण दिया कि ”हम गाय और भैंस घर पर पालते हैं, वो ज्यादा दूध दें इसलिए उनको अच्छी खुराक देते हैं, और खुराक देकर भी दूध ही न मिले तो ऐसे जानवरों का उपयोग क्या है?”

अधिक अधिकारियों की आवश्यकता पर सवाल करते हुए नितिन गडकरी ने कहा ”क्या सरकार इसलिए है कि हम लोगों को फोकट में तनख्वाह दें, इतने अफसरों की, इतने इनवेस्टमेंट की जरूरत क्या है?”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “हमें ज्यादा से ज्यादा आउटपुट देना है और देखना है कि जिन जिलों में हमने उद्योग लगाए हैं, वहां कि आर्थिक स्थिति कैसी है और हमारे इन्वेस्टमेंट से वहां की गरीबी-बेरोजगारी दूर करने और राज्य की ग्रोथ रेट में हमने कितना कॉन्ट्रीब्यूट किया है।” इसी मुद्दे पर बोलते हुए गडकरी ने फिर लापरवाह अधिकारियों को भी लताड़ लगाई।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब नितिन गडकरी ने लापरवाह और सुस्त अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जताई है। इससे पहले वो NHAI परियोजनाओं में देरी पर आला अफसरों पर बरसे थे।